ETV Bharat / state

रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर के पास युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Dead body of youth recovered in Ranchi. रांची में निर्माणाधीन कांटाटोली फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

Dead Body Of Youth Recovered Near Flyover
Dead Body Of Youth Recovered In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 2:27 PM IST

रांचीः राजधानी में कांटाटोली फ्लाईओवर के पास एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. युवक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

गड्ढे में मिला युवक का शवः रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर के पास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. फ्लाईओवर के निर्माण में लगे मजदूरों के द्वारा खादगढ़ा ओपी पुलिस को शुक्रवार को जानकारी दी गई की गड्ढे में शव नजर आ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. जिस युवक का शव बरामद किया गया है उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है और स्वेटर और जींस पहने हुए है.

शव की शिनाख्त नहींः पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन किसी भी व्यक्ति ने शव की शिनाख्त नहीं की. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को पहले यहां देखा नहीं गया था. ऐसा लगता है कि मृतक युवक किसी दूसरे इलाके का रहने वाला है. शव की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की तस्वीर सभी थानों को भेज दी है, ताकि अगर कहीं मिसिंग कंप्लेंट दर्ज हो तो उसकी पहचान की जा सके.

हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिसः पुलिस की टीम अब यह जांच रही है कि युवक की मौत किसी हादसे की वजह से हुई है या फिर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है. हालांकि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं पुलिस फिलहाल इसे हादसे के रूप में ही देख रही है.

रांचीः राजधानी में कांटाटोली फ्लाईओवर के पास एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. युवक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

गड्ढे में मिला युवक का शवः रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर के पास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. फ्लाईओवर के निर्माण में लगे मजदूरों के द्वारा खादगढ़ा ओपी पुलिस को शुक्रवार को जानकारी दी गई की गड्ढे में शव नजर आ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. जिस युवक का शव बरामद किया गया है उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है और स्वेटर और जींस पहने हुए है.

शव की शिनाख्त नहींः पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन किसी भी व्यक्ति ने शव की शिनाख्त नहीं की. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को पहले यहां देखा नहीं गया था. ऐसा लगता है कि मृतक युवक किसी दूसरे इलाके का रहने वाला है. शव की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की तस्वीर सभी थानों को भेज दी है, ताकि अगर कहीं मिसिंग कंप्लेंट दर्ज हो तो उसकी पहचान की जा सके.

हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिसः पुलिस की टीम अब यह जांच रही है कि युवक की मौत किसी हादसे की वजह से हुई है या फिर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है. हालांकि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं पुलिस फिलहाल इसे हादसे के रूप में ही देख रही है.

ये भी पढ़ें-

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी, तीन घंटे तक खंगाले गये सभी वार्ड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

कौन डाल रहा स्कूली बच्चों के निवाले पर डाका, जांच में जुटी पुलिस

दारोगा-इंस्पेक्टर कर सकेंगे एसटी-एससी उत्पीड़न केस का अनुसंधान, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.