ETV Bharat / state

रांची में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने बोला धावा, दो वाहनों में लगायी आग - दो वाहन में आग लगा दिया

Criminals burnt two vehicles in Ranchi. रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और एनएच 23 का चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. वहीं घटना के बाद कंपनी के कर्मियों में दहशत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-December-2023/jh-ran-01-apradh-avo-photo-jh10033_04122023185147_0412f_1701696107_153.jpg
Criminals Burnt Two Vehicles In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 9:30 PM IST

रांची, बेड़ोः रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के पोकलो ढोढ़हा के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रांची-गुमला मार्ग एनएच 23 का चौड़ीकरण का काम करा रही आरकेडी कंपनी के दो वाहनों को फूंक दिया है. जिसमें टेंडम रोलर 20 पूरी तरह जलकर राख हो गया है. वहीं दूसरा वाहन पीटीआर 02 आंशिक रूप से जला है. घटना रविवार की देर रात 2:30 बजे की है. हालांकि अपराधियों ने घटना का क्यों अंजाम दिया इसका अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस संबंध में आरकेडी कंपनी के प्रबंधक कृपा सिंधु बेहरा ने बेड़ो थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हथियारबंद अपराधियों ने दो वाहन फूंक डालेः थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का कार्य करा रही आरकेडी कंपनी के दो वाहन साइट पर खड़े थे. इसी क्रम में सोमवार की देर रात चार-पांच हथियारबंद अपराधी साइट पर आ धमके और सो रहे कंपनी के कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों ने दो वाहन में आग लगा दिया. जिससे आरकेडी कंपनी का एक वाहन टेंडम रोलर 20 पूरी तरह जल गया है. वहीं दूसरे वाहन पीटीआर 02 को आंशिक क्षति हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम शस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. इधर आरकेडी कंपनी के टैंकर से आग बुझायी गई. वहीं इस घटना के बाद कंपनी के कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

ये भी पढ़ें-

रांची, बेड़ोः रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के पोकलो ढोढ़हा के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रांची-गुमला मार्ग एनएच 23 का चौड़ीकरण का काम करा रही आरकेडी कंपनी के दो वाहनों को फूंक दिया है. जिसमें टेंडम रोलर 20 पूरी तरह जलकर राख हो गया है. वहीं दूसरा वाहन पीटीआर 02 आंशिक रूप से जला है. घटना रविवार की देर रात 2:30 बजे की है. हालांकि अपराधियों ने घटना का क्यों अंजाम दिया इसका अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस संबंध में आरकेडी कंपनी के प्रबंधक कृपा सिंधु बेहरा ने बेड़ो थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हथियारबंद अपराधियों ने दो वाहन फूंक डालेः थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का कार्य करा रही आरकेडी कंपनी के दो वाहन साइट पर खड़े थे. इसी क्रम में सोमवार की देर रात चार-पांच हथियारबंद अपराधी साइट पर आ धमके और सो रहे कंपनी के कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों ने दो वाहन में आग लगा दिया. जिससे आरकेडी कंपनी का एक वाहन टेंडम रोलर 20 पूरी तरह जल गया है. वहीं दूसरे वाहन पीटीआर 02 को आंशिक क्षति हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम शस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. इधर आरकेडी कंपनी के टैंकर से आग बुझायी गई. वहीं इस घटना के बाद कंपनी के कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

ये भी पढ़ें-

Fire in Ranchi: पुलिस के द्वारा जब्त वाहनों में लगी आग, नहीं पहुंचा दमकल, बालू-पानी से पुलिस वालों ने बुझाई आग

Ranchi News: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

रांची में फल के गोदाम में आग, इलाके में अफरातफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.