ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी देवा फिर दबोचा गया, बीवी गोद में उठा कर रिम्स से हुई थी फरार - रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा

Criminal absconding from RIMS arrested again. रिम्स से फरार अपराधी देवा को एक बार फिर पुलिस ने धर दबोचा है. इस बार देवा के साथ उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. रिम्स से भागने में पत्नी ने देवा की मदद की थी. कहां से और कैसे हुई देवा की गिरफ्तारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-December-2023/jh-ran-03-dewagirftar-photo-7200748_05122023121418_0512f_1701758658_810.jpg
Criminal Absconding From RIMS Arrested Again
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 1:16 PM IST

रांची: कुख्यात अपराधी शाकिब उर्फ देवा को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इस बार देवा की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को टांग टूटा रहने के बावजूद देवा रिम्स से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरार होने में देवा की पत्नी ने उसकी मदद की थी.

पुंदाग पुलिस ने देवा को दबोचा: अपनी पत्नी नेहा के साथ रिम्स से फरार होने के बाद देवा लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. रांची के लगभग सभी थाने की पुलिस उसे खोज रही थी. इसी दौरान रांची के पुंदाग में उसके छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बिना वक्त गवाएं पुंदाग थाना प्रभारी विवेक ने उस घर को घेर लिया, जहां देवा अपनी पत्नी के साथ छुपा हुआ था. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो एक कमरे में नग्न अवस्था में देवा पड़ा मिला. उसकी पत्नी भी पलंग के नीचे छुपी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

देवा रिम्स से हुआ था फरार: राजधानी रांची में 200 से अधिक चेन स्नैचिंग करने वाला कुख्यात अपराधी शाकिब उर्फ देवा रविवार को रिम्स से फरार हो गया था. 26 नवंबर 2023 को अरगोड़ा पुलिस ने देवा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान धर-पकड़ में गिरने की वजह से देवा घायल हो गया था. जिसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था. रविवार की शाम देवा की पत्नी ने पुलिस को चकमा देकर एक अन्य व्यक्ति की सहायता से देवा को गोद में उठाया और उसे साथ लेकर फरार हो गई थी. रिम्स में मौजूद लोगों ने यह देखा था. उस समय उन्हें यह लगा कि देवा का एक्स-रे करवाने के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन पूरी योजना फरार होने की थी. बताते चलें कि देवा की पत्नी नेहा भी कुख्यात अपराधी है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुकी है.

मामले में एसएसपी ने दो जवानों को किया था सस्पेंडः अपराधी देवा के रिम्स से फरार होने के बाद रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया था.

रांची: कुख्यात अपराधी शाकिब उर्फ देवा को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इस बार देवा की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को टांग टूटा रहने के बावजूद देवा रिम्स से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरार होने में देवा की पत्नी ने उसकी मदद की थी.

पुंदाग पुलिस ने देवा को दबोचा: अपनी पत्नी नेहा के साथ रिम्स से फरार होने के बाद देवा लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. रांची के लगभग सभी थाने की पुलिस उसे खोज रही थी. इसी दौरान रांची के पुंदाग में उसके छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बिना वक्त गवाएं पुंदाग थाना प्रभारी विवेक ने उस घर को घेर लिया, जहां देवा अपनी पत्नी के साथ छुपा हुआ था. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो एक कमरे में नग्न अवस्था में देवा पड़ा मिला. उसकी पत्नी भी पलंग के नीचे छुपी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

देवा रिम्स से हुआ था फरार: राजधानी रांची में 200 से अधिक चेन स्नैचिंग करने वाला कुख्यात अपराधी शाकिब उर्फ देवा रविवार को रिम्स से फरार हो गया था. 26 नवंबर 2023 को अरगोड़ा पुलिस ने देवा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान धर-पकड़ में गिरने की वजह से देवा घायल हो गया था. जिसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था. रविवार की शाम देवा की पत्नी ने पुलिस को चकमा देकर एक अन्य व्यक्ति की सहायता से देवा को गोद में उठाया और उसे साथ लेकर फरार हो गई थी. रिम्स में मौजूद लोगों ने यह देखा था. उस समय उन्हें यह लगा कि देवा का एक्स-रे करवाने के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन पूरी योजना फरार होने की थी. बताते चलें कि देवा की पत्नी नेहा भी कुख्यात अपराधी है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुकी है.

मामले में एसएसपी ने दो जवानों को किया था सस्पेंडः अपराधी देवा के रिम्स से फरार होने के बाद रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

कैदी के फरार होने के बाद रांची एसएसपी ने किया रिम्स का निरीक्षण, अस्पताल में पुलिस कर्मियों के रहने की बेहतर व्यवस्था का दिया निर्देश

कुख्यात चेन स्नैचर देवा पुलिस हिरासत से फरार, रिम्स से गोद में उठा ले भागी बीवी

पिता ने बाइक दिलाने से किया इनकार तो पुत्र ने बाइक लूट की वारदात को दिया अंजाम, रांची में बाइक लूट के मामले में दो छात्र गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.