रांचीः आईएएस और थानेदार से ठगी, पीए बनकर लोगों से ठगी और तो और इस शातिर ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव आईएएस अधिकारी विनय चौबे का पीए बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक शख्स को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग रवि वर्मा ने खुद को विनय चौबे का पीए बता कर दर्जनों लोगों से पैसे लिए हैं.
इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: सावधान! कोयलांचल में घूम रहे बहरूपिए, पुलिस बनकर उड़ा रहे लोगों के जेवरात
शातिर ठग है रवि वर्माः रांची में ठगी के मामले में लालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. इस शातिर ठग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बनकर उनका धौंस दिखाकर कई अधिकारियों को ठगी का शिकार बनाया है. रवि वर्मा उस वक्त पकड़ा गया जब उसने लालपुर की थानेदार ममता कुमारी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. लेकिन ममता कुमारी ने पैसे देने से इनकार कर दी. इस पर आरोपी ने उसे शोकॉज करने तक की धमकी दे डाली.
जब इस मामले की गहनता से पड़ताल की गयी और रवि वर्मा की जानकारी खंगाली गयी तो पता चला कि वो नगर विकास सचिव का पीए नहीं बल्कि एक ठग है. रविवार को लालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि वर्मा को शहर के मोरहाबादी इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी मौजूदा समय में मोरहाबादी में भाड़े के एक मकान में रहता है लेकिन वो मुलतः लोहरदगा जिला का रहने वाला है. पुलिस ने जब उससे सख्ती बरती तो आरोपी ने सबकुछ उगल दिया. उसने बताया कि नगर विकास सचिव का धौंस दिखाकर उसने आईएएस ऑफिसर समेत कई अन्य अधिकारियों से लाखों की ठगी कर चुका है.
नौकरी के नाम पर ठगीः आरोपी रवि वर्मा ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवक युवतियों से पैसे लिये है. इतना ही नहीं जिस किराये के मकान में आरोपी रहता था, उस मकान मालिक की पुत्री को भी रवि वर्मा ने ठगा. आरोपी ने मकान मालिक की बेटी को सचिवालय मे जॉब दिलाने के नाम पर उससे एक लाख से अधिक की रकम ऐंठ लिया.