ETV Bharat / state

पल दो पल नहीं महेंद्र सिंह धोनी ताउम्र रखे जाएंगे याद, फैन ने गुदवाया हाथ में टैटू - क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी फैन का टैटू

रांची में सोमवार को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने उनकी तस्वीर का एक टैटू अपने हाथ में गुदवाया है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के फैन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ताउम्र याद रहेंगे और उनके बिना क्रिकेट सुना रहेगा.

cricketer mahendra singh dhoni fan made dhoni tattoo in ranchi
धोनी फैन ने गुदवाया हाथ में धोनी का टैटू
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:53 PM IST

रांची: जिले में सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया है. बता दें भले धोनी खुद को पल दो पल का कहें लेकिन उनके एक खास फैन ने उन्हें ताउम्र याद रखने का फैसला कर लिया.

फैन ने गुदवाया महेंद्र सिंह धोनी का टैटू.

माही का बनवाया टैटू
धोनी के एक खास प्रशंसक ने अपने हाथ में माही की तस्वीर वाली टैटू बनवाई है. युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज रहता है. सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान भी अपने पसंदीदा व्यक्तित्व का नाम या तस्वीर गुदवाते हैं. ताकि जिंदगी भर उन्हें याद किया जा सके. लोगों के शरीर पर टैटू बनाने वाले विनय के लिए भी यह पल बेहद खास था. जब किसी ने धोनी की टैटू बनवाने की उनसे बात कही.

cricketer mahendra singh dhoni fan made dhoni tattoo in ranchi
फैन ने गुदवाया महेंद्र सिंह धोनी का टैटू

इसे भी पढ़ें-हेल्थ मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारेंटाइन में सीएम समेत 8 मंत्री

फैन ने पेश की मिसाल
विनय बताते हैं कि सबसे पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन वह अपने आप को गौरवशाली मानते हैं कि एक लीजेंड की तस्वीर बनाने के लिए उन्हें चुना गया. मुकेश अपने हाथों पर धोनी टैटू बनवा कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बाल उन्हें बहुत ही पसंद है, इसलिए अपने हाथों पर लंबे बालों वाला टैटू ही बनवाया.

रांची: जिले में सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया है. बता दें भले धोनी खुद को पल दो पल का कहें लेकिन उनके एक खास फैन ने उन्हें ताउम्र याद रखने का फैसला कर लिया.

फैन ने गुदवाया महेंद्र सिंह धोनी का टैटू.

माही का बनवाया टैटू
धोनी के एक खास प्रशंसक ने अपने हाथ में माही की तस्वीर वाली टैटू बनवाई है. युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज रहता है. सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान भी अपने पसंदीदा व्यक्तित्व का नाम या तस्वीर गुदवाते हैं. ताकि जिंदगी भर उन्हें याद किया जा सके. लोगों के शरीर पर टैटू बनाने वाले विनय के लिए भी यह पल बेहद खास था. जब किसी ने धोनी की टैटू बनवाने की उनसे बात कही.

cricketer mahendra singh dhoni fan made dhoni tattoo in ranchi
फैन ने गुदवाया महेंद्र सिंह धोनी का टैटू

इसे भी पढ़ें-हेल्थ मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारेंटाइन में सीएम समेत 8 मंत्री

फैन ने पेश की मिसाल
विनय बताते हैं कि सबसे पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन वह अपने आप को गौरवशाली मानते हैं कि एक लीजेंड की तस्वीर बनाने के लिए उन्हें चुना गया. मुकेश अपने हाथों पर धोनी टैटू बनवा कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बाल उन्हें बहुत ही पसंद है, इसलिए अपने हाथों पर लंबे बालों वाला टैटू ही बनवाया.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.