रांचीः झारखंड में महेंद्र सिंह धोनी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों का नाम उभर रहा है. रांची के रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में एक प्लेटफॉर्म दिया और उस प्लेटफार्म पर झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों (Cricket players of Jharkhand ) का आईपीएल की नीलामी में शामिल होने से खेल प्रेमी और खिलाड़ी दोनों काफी खुश है.
यह भी पढ़ेंःIPL Auction 2022: कामयाबी पर ईशान किशन के माता पिता खुश, कहा- 'क्रिकेट पर रखें सारा फोकस'
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन बने हैं. ईशान किशन झारखंड से खेलते हैं और इस सेशन के आईपीएल में झारखंड के 11 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए चुने गए है. जिसमें ईशान किशन, शाहबाज नदीम, वरुण अरोन, अनुकूल राय, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा, विराट सिंह, इशांक जग्गी, राहुल शुक्ला, शुभम सिंह, सौरव तिवारी आदि शामिल हैं. आईपीएल के 590 खिलाड़ियों की सूची में झारखंड के 11 खिलाड़ियों का शामिल होना गर्व की बात है. झारखंड के खेल प्रेमियों और जूनियर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि एक समय था जब क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अंतरराष्ट्रीय पटल पर झारखंड के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं था. लेकिन आज महेंद्र सिंह धोनी की राह पर झारखंड के कई खिलाड़ी निकल पड़े हैं.
खेल प्रेमियों ने बताया कि आर्चरी हॉकी के बाद क्रिकेट में भी झारखंड के कई खिलाड़ियों का नाम रोशन होगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में आईपीएल में झारखंड का भी एक टीम होगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल में चयनित खेलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन बेहतर करेंगे. इस खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम में भी दबदवा देखने को मिलेगा.