रांची: इन दिनों झारखंड विधानसभा सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान चल रही कार्यवाही में विपक्ष आरोप लगा रहा है. वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष पर आरोप लगाते हुए अपना बचाव करती नजर आ रही है. सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर गरम होते दिख रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी बातों को सही करने में लगे हैं. लेकिन सोमवार को पक्ष और विपक्ष एक क्रिकेट मैदान पर नजर आए.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया क्रिकेट का लुत्फ, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आजमाए हाथ
झारखंड बजट सत्र के दौरान मंत्री और विधायकों के बीच आई कटुता को कम करने के लिए विधानसभा की तरफ से मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष एक मैदान पर एक दूसरे के साथ हल्के फुल्के मजाक करते दिखे. वहीं क्रिकेट खेलने के दौरान दूसरे के साथ अपने प्रेम भावना को बढ़ाते दिखे. मैत्री मैच में एक टीम मुख्यमंत्री इलेवेन थी तो दूसरी टीम विधानसभा एकादश की थी.
वहीं विधानसभा एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश को बुरी तरह से हरा दिया. विधानसभा एकादश की तरफ से विधायक सुदेश महतो ने सबसे बेहतर बल्लेबाजी की तो वहीं विधायक अमर बाउरी दूसरे नंबर पर रहे. मुख्यमंत्री एकादश की तरफ से सबसे बेहतर बल्लेबाजी विधायक प्रदीप यादव ने की और उसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वाधिक रन बनाए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एकादश ने विधानसभा एकादश 98 रन का लक्ष्य दिया, जिसे विधानसभा एकादश की टीम ने आसानी से पार कर लिया. विधानधान सभा एकादश के कप्तान व विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जो भी कड़वाहट है, वह इस मैच के द्वारा खत्म हो जाएगी. इस मैच को खेलने के बाद सभी विधायक और मंत्री विधानसभा में नई ऊर्जा के साथ अपनी बातों को रखेंगे और जो भी पुरानी कटुता थी वह समाप्त हो जाएगी.
ईटीवी भारत की टीम ने इस क्रिकेट मैच को कवर किया और संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने विधायकों और मंत्रियों से बात की. इस बातचीत के दौरान विधायक अमित कुमार, नवीन जायसवाल, मंत्री बन्ना गुप्ता, सुदेश महतो, राज्य सिन्हा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत कर मैच में उठा रहे आनंद की चर्चा की.