ETV Bharat / state

सीपीआई का राजभवन के सामने धरना, वक्ता बोले-तिरंगे को अपमानित करने वाले ने सनी देओल का किया था प्रचार - cpi protest near rajbhavan ranchi

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. राजभवन के समक्ष सीपीआई की ओर से धरना की शुरुआत "हक की लड़ाई गीत गाकर किया गया. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अवाम से आह्वान किया कि किसानों के आंदोलन को भरपूर समर्थन दें.

cpi-protest-near-rajbhavan-ranchi
सीपीआई का राजभवन के सामने धरना
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:20 PM IST

रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. राजभवन के समक्ष सीपीआई की ओर से धरना की शुरुआत "हक की लड़ाई गीत गाकर किया गया. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अवाम से आह्वान किया कि किसानों के आंदोलन को भरपूर समर्थन दें और अपने अन्नदाताओं की हिफाजत करें. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
धरने के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को पंजाब-हरियाणा के किसानों ने हक की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया लेकिन केंद्र की सरकार इसका राजनीतिकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लाल किले में तिरंगे झंडे का अपमान किया गया, मैं उसकी निंदा करता हूं लेकिन यह जांच का विषय है और लगभग पूरा हो चुका है कि जो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सनी देओल के पक्ष में वोट मांगने का काम कर रहे हैं उनके द्वारा तिरंगे को अपमानित किया गया है. जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी

भाकपा राष्ट्रीय समिति सदस्य केडी सिंह ने किसान आंदोलन के बारे में कहा कि किसानों की लड़ाई आज पूरे देश की लड़ाई बन चुकी है. फिर भी केन्द्र सरकार अड़ियल रुख अपनाए हुए है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार ने केंद्र सरकार को धमकी दी और कहा कि अगर खेती से संबंधित काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है तो हम सड़क और रेल जाम करेंगे और जेल भरेंगे. उससे भी सरकार नहीं मानी तो हम झारखंड से खनिज राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे.

कई लोगों ने विचार व्यक्त किए
सीपीएम नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को पंजाब-हरियाणा के किसानों का आंदोलन है. इस तरह का भ्रम इसलिए फैलाया जा रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार इसमें फंस चुके हैं. वहीं भाकपा नेता उमेश नज़ीर ने कहा कि पूंजीवादी और सांप्रदायिक ताकतें मिलकर किसानों को हराने में जुटी हैं.
इस मौके पर भाकपा नेता गणेश महतो, मजदूर नेता अशोक यादव, फरज़ाना फ़ारूक़ी, लालदेव सिंह, इसहाक अंसारी, केवला उरांव, बन्धन उरांव,सच्चिदानंद मिश्र, पुरन्दर महतो, रशीदी, अजय कुमार सिंह, उमेश नज़ीर, लोकेश आनन्द सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. सभा की अध्यक्षता पीके पांडेय ने की और धन्यवाद ज्ञापन आदिवासी नेता प्रफुल्ल लिंडा ने किया.

रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. राजभवन के समक्ष सीपीआई की ओर से धरना की शुरुआत "हक की लड़ाई गीत गाकर किया गया. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अवाम से आह्वान किया कि किसानों के आंदोलन को भरपूर समर्थन दें और अपने अन्नदाताओं की हिफाजत करें. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
धरने के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को पंजाब-हरियाणा के किसानों ने हक की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया लेकिन केंद्र की सरकार इसका राजनीतिकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लाल किले में तिरंगे झंडे का अपमान किया गया, मैं उसकी निंदा करता हूं लेकिन यह जांच का विषय है और लगभग पूरा हो चुका है कि जो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सनी देओल के पक्ष में वोट मांगने का काम कर रहे हैं उनके द्वारा तिरंगे को अपमानित किया गया है. जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी

भाकपा राष्ट्रीय समिति सदस्य केडी सिंह ने किसान आंदोलन के बारे में कहा कि किसानों की लड़ाई आज पूरे देश की लड़ाई बन चुकी है. फिर भी केन्द्र सरकार अड़ियल रुख अपनाए हुए है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार ने केंद्र सरकार को धमकी दी और कहा कि अगर खेती से संबंधित काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है तो हम सड़क और रेल जाम करेंगे और जेल भरेंगे. उससे भी सरकार नहीं मानी तो हम झारखंड से खनिज राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे.

कई लोगों ने विचार व्यक्त किए
सीपीएम नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को पंजाब-हरियाणा के किसानों का आंदोलन है. इस तरह का भ्रम इसलिए फैलाया जा रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार इसमें फंस चुके हैं. वहीं भाकपा नेता उमेश नज़ीर ने कहा कि पूंजीवादी और सांप्रदायिक ताकतें मिलकर किसानों को हराने में जुटी हैं.
इस मौके पर भाकपा नेता गणेश महतो, मजदूर नेता अशोक यादव, फरज़ाना फ़ारूक़ी, लालदेव सिंह, इसहाक अंसारी, केवला उरांव, बन्धन उरांव,सच्चिदानंद मिश्र, पुरन्दर महतो, रशीदी, अजय कुमार सिंह, उमेश नज़ीर, लोकेश आनन्द सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. सभा की अध्यक्षता पीके पांडेय ने की और धन्यवाद ज्ञापन आदिवासी नेता प्रफुल्ल लिंडा ने किया.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.