रांची: सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी.
शपथग्रहण समारोह में ये रहे शामिल: झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, मंत्री जोबा मांझी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, रांची की मेयर आशा लकड़ा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत हाई कोर्ट के कई जज मौजूद रहे.
झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के विकास के लिए वचनबद्धता दुहराया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ झारखंड का विकास करना है. मुझे खुशी है कि रमेश बैस के बाद झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में मुझे जिम्मेदारी दी गई है. मैं अपने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ झारखंड के विकास के लिए काम करूंगा चाहे वह गरीबी हो, शिक्षा हो, लोगों को आवास योजना का लाभ हो, तमाम चीजों पर प्राथमिकता के आधार पर विकास का काम होगा, राजभवन के बिरसा मंडप में मीडियाकर्मियों को जब राज्यपाल संबोधित कर रहे थे उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ मौजूद थे.
12 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति भवन की ओर से 13 राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति संबंधित नोटिफिकेशन जारी की गई. जिसमें झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया, वहीं तमिलनाडु का मोदी कहे जाने वाले सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का गवर्नर बनाया गया. सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को रांची पहुंचे जहां सीएम हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.
झारखंड में अब तक ये रहे राज्यपाल: 15 नवंबर 2000 को राज्य गठन के बाद झारखंड में सबसे पहले राज्यपाल के रूप में प्रभात कुमार ने शपथ ली. प्रभात कुमार के बाद विनोद चंद्र पांडे को दूसरे राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई. एम रामा जोइस झारखंड के तीसरे राज्यपाल बने, उनके बाद वेद प्रकाश मारवाह ने झारखंड के चौथे राज्यपाल के रूप में काम किया. सैयद सिब्ते रजी ने 5वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. शंकर नारायणन को 6ठे राज्यापाल की जिम्मेदारी मिली. एमओएच फारूख राज्य के सातवें राज्यपाल बने. वहीं, डॉ सैयद अहमद झारखंड के 8वें राज्यपाल बने. द्रौपदी मुर्मू झारखंड की नौवीं राज्यपाल बनी. झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक का कार्याकाल इन्हीं का रहा. रमेश बैस राज्य के 10वें राज्यपाल बने. 18 फरवरी 2023 को सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.