रांचीः झारखंड की राजधानी रांची, जहां मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक जनहित की योजनाएं बनाते हैं. उस राजधानी में सरकार की नाक के नीचे लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेना जंग जीतना जैसा हो गया है. जुलाई महीने के अंत और अगस्त के शुरुआती दिनों में राजधानीवासी कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए भटक रहे थे. अब कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के लिए भटक रहे हैं. गुरुवार को राजधानीवासी पूरे दिन कोविशील्ड टीका के लिए इधर से उधर भटकते दिखे.
यह भी पढ़ेंःCorona Update : 24 घंटे में कोरोना के 42,982 केस, 533 मौतें
नामकुम स्वास्थ्य मुख्यालय के मुताबिक राज्य में 4 लाख 76 हजार 210 वैक्सीन के डोज उपलब्ध है. इसमें 2 लाख 4 हजार 870 डोज कोविशील्ड के हैं. अब सवाल यह है कि जब राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन है, तो रांची जिले में स्टॉक खत्म क्यों है.
7 अगस्त को वैक्सीन मिलने की उम्मीद
रांची सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविशील्ड नहीं बचा है. इसलिए जिले के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी. सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को वैक्सीन आ जाएगा.
जिले में 5.56 लाख लोग ले चुके हैं पहला डोज
रांची जिले में अब तक 556472 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिए हैं. इसमें 32874 लोग हेल्थ केयर वारियर्स, 63005 लोग फ्रंट लाइन वारियर्स, 364714 लोग 18 प्लस, 52224 लोग 45 प्लस, 38214 लोग 60 प्लस के हैं. इसी तरह 2 लाख 41 हजार 33 लोगों ने सेकेंड डोज लिए है. इसमें 22497 लोग हेल्थ केयर वारियर्स, 36821 लोग फ्रंट लाइन वारियर्स, 38838 लोग 45 प्लस, 84199 लोग 45 प्लस और 58678 लोग 60 प्लस के हैं.
राज्य को मिल चुका है एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन
राज्य को केंद्र से एक करोड़ एक लाख 66 हजार 910 डोज वैक्सीन मिल चुका है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 98 लाख 78 हजार 690 लोग वैक्सीन के डोज ले चुके है. इसके साथ ही राज्य में 4 लाख 76 हजार 210 डोज अभी स्टॉक में है. विभाग के अनुसार राज्य में वैक्सीन लॉस नेगेटिव यानी -1.94 प्रतिशत है. इसके बावजूद रांची के लोगों को कोविशील्ड टीका के लिए भटकना पड़ रहा है.