ETV Bharat / state

रांचीः थानों और ओपी में नहीं रहेंगे संक्रमित पुलिसकर्मी, आदेश जारी - covid positive policemen

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी थाने और ओपी में रहकर इलाज करवा रहे हैं. इसकी सूचना पर एसएसपी ने इन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजने का आदेश जारी कर दिए हैं.

Infected policemen will not remain in police stations and OP in Ranchi
थानों और ओपी में नहीं रहेंगे संक्रमित पुलिसकर्मी, आदेश जारी
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:27 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिसकर्मियों को लेकर शनिवार को नया गाइडलाइन जारी किया गया है. कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें कूटे स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को मिले 227 करोड़ रुपये नाकाफी: डॉ रामेश्वर उरांव

क्यों जारी करना पड़ा निर्देश
दरअसल, हाल के दिन में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित पुलिसकर्मी थाने या फिर ओपी में ही रह कर इलाज करवा रहे थे. इससे दूसरे पुलिसकर्मी को संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था. इस मामले की जानकारी एसएसपी को मिली, तो तत्काल संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन सेंटर भजेने का निर्देश दिया.

पॉजिटिव पुलिसकर्मी को भेजें आइसोलेशन सेंटर


एसएसपी ने सभी थाना और पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिया है कि थाना या पोस्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी है, तो शीघ्र कूटे विस्थापित भवन के आइसोलेशन सेंटर भेजें. इस आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था है. इसके साथ ही पौष्टिक भोजन भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. एसएसपी ने कूटे स्थित आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम का नंबर 8987790716 भी जारी किया है, ताकि पुलिसकर्मी को दिक्कत नहीं हो सके.

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिसकर्मियों को लेकर शनिवार को नया गाइडलाइन जारी किया गया है. कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें कूटे स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को मिले 227 करोड़ रुपये नाकाफी: डॉ रामेश्वर उरांव

क्यों जारी करना पड़ा निर्देश
दरअसल, हाल के दिन में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित पुलिसकर्मी थाने या फिर ओपी में ही रह कर इलाज करवा रहे थे. इससे दूसरे पुलिसकर्मी को संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था. इस मामले की जानकारी एसएसपी को मिली, तो तत्काल संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन सेंटर भजेने का निर्देश दिया.

पॉजिटिव पुलिसकर्मी को भेजें आइसोलेशन सेंटर


एसएसपी ने सभी थाना और पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिया है कि थाना या पोस्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी है, तो शीघ्र कूटे विस्थापित भवन के आइसोलेशन सेंटर भेजें. इस आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था है. इसके साथ ही पौष्टिक भोजन भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. एसएसपी ने कूटे स्थित आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम का नंबर 8987790716 भी जारी किया है, ताकि पुलिसकर्मी को दिक्कत नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.