रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर आज बड़ा फैसला आ सकता है. झारखंड उच्च न्यायालय में राहुल कुमार और दूसरे दर्जनों अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़े- रिम्स में जल्द होगी ओपीडी सेवा बहाल, मरीजों को मिलेगा लाभ
आज कोर्ट सुना सकता है फैसला
याचिका के माध्यम से अदालत में बताया गया था कि, परीक्षा प्रक्रिया में कई खामियां हैं इसलिए इस परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर फिर से परिणाम घोषित किए जाए. वहीं चयनित उम्मीदवारों की ओर से अधिवक्ता ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि, परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, सभी कुछ नियम पूर्वक हुआ है. हम लोग नियुक्त हुए हैं यह लोग अंतिम रूप से चयनित नहीं हुए, इसलिए परीक्षा के परिणाम में अब खामियां निकाल रहे हैं. इसलिए याचिका को खारिज कर दिया जाना चाहिए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज इस मामले पर फैसला सुनाया जा सकता है.