ETV Bharat / state

रांचीः पार्षदों ने की सुरक्षा की मांग, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन - रांची एसएसपी

सुरक्षा की मांग को लेकर रांची नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग किया है कि पार्षद के साथ आए दिन धमकी, गाली-गलौच, मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसको लेकर पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

councilors demanded protection from ssp in ranchi
एसएसपी से मिले पार्षद
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:24 PM IST

रांचीः पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला के डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग किया गया है कि पार्षद के साथ आए दिन धमकी, गाली-गलौच, मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में इन घटनाओं को देखते हुए पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

पार्षदों के साथ घट रही घटनाओं को लेकर पहले निगम सभागार में बैठक की गई, उसके बाद एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने तत्काल सभी थाना को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए करवाई करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्षद के साथ कुछ गलत होता है और पार्षद थाना में शिकायत करते है और फिर शिकायत वापस ले भी लेते हैं. फिर भी व्यक्ति के प्रति जांच की जाएगी, पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल में लगभग 40 पार्षद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस जनता को केंद्र के खिलाफ करेगी गोलबंद, प्रवक्ताओं ने कहा-ट्रैक्टर रैली सरकार के पतन में बनेगी अंतिम कील


पिछले दिनों वार्ड 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामला थाना पहुंच गया था. इसके बाद लगातार पार्षदों में आक्रोश है. इससे पहले भी पार्षदों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आई है. जिसको लेकर पार्षदों का हमेशा विरोध रहा है और अब सुरक्षा की गुहार जिला प्रशासन से लगाई गई है.

रांचीः पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला के डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग किया गया है कि पार्षद के साथ आए दिन धमकी, गाली-गलौच, मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में इन घटनाओं को देखते हुए पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

पार्षदों के साथ घट रही घटनाओं को लेकर पहले निगम सभागार में बैठक की गई, उसके बाद एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने तत्काल सभी थाना को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए करवाई करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्षद के साथ कुछ गलत होता है और पार्षद थाना में शिकायत करते है और फिर शिकायत वापस ले भी लेते हैं. फिर भी व्यक्ति के प्रति जांच की जाएगी, पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल में लगभग 40 पार्षद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस जनता को केंद्र के खिलाफ करेगी गोलबंद, प्रवक्ताओं ने कहा-ट्रैक्टर रैली सरकार के पतन में बनेगी अंतिम कील


पिछले दिनों वार्ड 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामला थाना पहुंच गया था. इसके बाद लगातार पार्षदों में आक्रोश है. इससे पहले भी पार्षदों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आई है. जिसको लेकर पार्षदों का हमेशा विरोध रहा है और अब सुरक्षा की गुहार जिला प्रशासन से लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.