ETV Bharat / state

रांची में लगने लगा कोरोना वॉरियर्स को टीका, पहले दिन 38 ने लगवाया टीका - कोरोना वॉरियर्स को टीका

झारखंड में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब दूसरे कोरोना वॉरियर्स के टीकाकरण का भी काम शुरू हो गया है. रांची पुलिस लाइन में पहले दिन 38 पुलिसकर्मियों ने टीका लगवाया.

Corona Warriors got vaccinated in Ranchi
रांची में लगने लगा कोरोना वॉरियर्स को टीका
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:55 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के दौर में अपनी जान जोखिम में डाल कर आम लोगों की 24 घंटे सेवा में रहने वाले कोरोना वारियर्स के वैक्सीनेशन का भी काम शुरू हो गया है. पुलिसकर्मियों को अब कोरोना वैक्सीन लगाया जाने लगा है. राजधानी रांची के पुलिस लाइन में पहले दिन बुधवार दोपहर तक 38 पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई.

देखें पूरी खबर

पहले दिन 100 पुलिसकर्मियों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई जानी थी. लेकिन ड्यूटी या अन्य कारणों से काफी कम संख्या में पुलिसकर्मी टीकाकरण के लिए पहुंचे. शाम तक महज 38 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन लगवाया. स्वास्थ्य कर्मी खुशबू ने बताया कि 100 लोगों में से 38 लोगों ने टीकाकरण कराया, सभी स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-65 फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोविड-19 टीका, रेफरल अस्पताल जरमुंडी में की गई व्यवस्था

सब लगवाएं वैक्सीन, कोई खतरा नहीं
रांची पुलिस लाइन में तैनात रवि प्रकाश ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है. वैक्सीन लगवाने के तकरीबन 1 घंटे बीत जाने के बाद भी उनके शरीर पर किसी भी तरह का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है. रवि के अनुसार उन्होंने अपने सभी साथियों से अपील की है कि वे लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा लें. साथ ही अपने परिवार के लोगों का भी टीका लगवाएं ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके.

पुलिस लाइन में सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण

मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पहले दिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगाया जा सका है. वे दोबारा संपर्क कर वैक्सीन लगवा सकते हैं. वही रांची पुलिस लाइन में सप्ताह के 3 दिन वैक्सीनेशन होगा, जिसमें पुलिसकर्मी आकर वैक्सीन ले सकते हैं.

रांची: कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के दौर में अपनी जान जोखिम में डाल कर आम लोगों की 24 घंटे सेवा में रहने वाले कोरोना वारियर्स के वैक्सीनेशन का भी काम शुरू हो गया है. पुलिसकर्मियों को अब कोरोना वैक्सीन लगाया जाने लगा है. राजधानी रांची के पुलिस लाइन में पहले दिन बुधवार दोपहर तक 38 पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई.

देखें पूरी खबर

पहले दिन 100 पुलिसकर्मियों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई जानी थी. लेकिन ड्यूटी या अन्य कारणों से काफी कम संख्या में पुलिसकर्मी टीकाकरण के लिए पहुंचे. शाम तक महज 38 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन लगवाया. स्वास्थ्य कर्मी खुशबू ने बताया कि 100 लोगों में से 38 लोगों ने टीकाकरण कराया, सभी स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-65 फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोविड-19 टीका, रेफरल अस्पताल जरमुंडी में की गई व्यवस्था

सब लगवाएं वैक्सीन, कोई खतरा नहीं
रांची पुलिस लाइन में तैनात रवि प्रकाश ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है. वैक्सीन लगवाने के तकरीबन 1 घंटे बीत जाने के बाद भी उनके शरीर पर किसी भी तरह का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है. रवि के अनुसार उन्होंने अपने सभी साथियों से अपील की है कि वे लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा लें. साथ ही अपने परिवार के लोगों का भी टीका लगवाएं ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके.

पुलिस लाइन में सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण

मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पहले दिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगाया जा सका है. वे दोबारा संपर्क कर वैक्सीन लगवा सकते हैं. वही रांची पुलिस लाइन में सप्ताह के 3 दिन वैक्सीनेशन होगा, जिसमें पुलिसकर्मी आकर वैक्सीन ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.