रांची: जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि झारखंड में जिस प्रकार से पहले लोग संक्रमित हो रहे थे. अब उससे ज्यादा खतरनाक तरीके से राज्य में लोग संक्रमित हो रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन की क्षमता झारखंड में अब अत्यधिक हो चुकी है. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
रिम्स के चिकित्सक डॉ जेसी गुड़िया बताते हैं कि मई के महीने में ऐसा लग रहा था कि राज्य में ज्यादा लोग संक्रमित नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से जून और जुलाई में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन की क्षमता झारखंड में अब अत्यधिक हो चुकी है. इसीलिए संक्रमण भी ज्यादा से ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
युवाओं की भी जा चुकी है जान
बता दें कि राज्य में तेजी से फैल रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक न तो अच्छी तरह से मैपिंग की गई है. न ही वायरस के प्रकार पर अध्ययन किया गया है. जबकि स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने भी पिछले दिनों यह स्पष्ट किया है कि झारखंड में कई ऐसे केस हैं, जो मारक क्षमता वाले हैं. कोरोना की वजह से सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवाओं की भी जान जा चुकी है.
ये भी देखें- रांची: एक क्लिक में होनहार खिलाड़ियों को ढूंढ लेगा विभाग, डेटा हो रहा है तैयार
13000 लोग संक्रमित
राज्य में आंकड़ों की बात करें तो अब तक तेरह हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तो वहीं लगभग डेढ़ सौ लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना की वजह से बढ़ रही मौतों की संख्या निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने का काम कर रहा है.