ETV Bharat / state

रांची में वैक्सीन THE END! 104 ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - रांची कोरोना न्यूज

झारखंड में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत (Corona Vaccine Shortage) हो गई है. रविवार को राजधानी रांची में वैक्सीन के लिए लोग काफी परेशान रहे. वहीं वैक्सीन लेने वाले लोगों ने जब 104 पर कॉल कर जानकारी ली तो उन्हें वैक्सीन खत्म होने की जानकारी नहीं दी गई, जिसके कारण लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) से बैरंग वापस लौटना पड़ा.

ETV Bharat
वैक्सीन की किल्लत
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:15 PM IST

रांची: राजधानी रांची में रविवार को वैक्सीन के लिए जहां लोग परेशान रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का फ्री कॉल 104 सेवा ने भी लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. सुबह जब वैक्सीन लेने के लिए लोगों ने 104 पर कॉल कर जानकारी ली, तो उन्हें यह नहीं बताया गया कि आज शहर में सिर्फ एजी ऑफिस वर्क प्लेस पर ही टीका दिया जा रहा है, वह भी सिर्फ एजी स्टाफ को. 104 पर उन्हें रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) से लेकर कई साइट के बारे में वैक्सीन होने की जानकारी दी गई, लेकिन जब लोग वहां वैक्सीन लेने पहुंचे तो ताला लटका हुआ था.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में डॉक्टरों की कमी, क्योंकि हमारी नीतियों में ही कमी है: स्वास्थ्य सचिव


रांची सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर पत्नी के साथ टीका लगवाने आए एस गुप्ता ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के साथ शेयर की. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या ऐसे ही कोरोना की तीसरी लहर से सरकार निपटेगी? जब लोगों को वैक्सीन ही नहीं लगाया जा रहा है, तो कैसे कोरोना से निजात मिलेगा.

देखें पूरी खबर



क्यों परेशान रहे लोग

ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की परेशानी का कारण जानने की कोशिश की, तो रांची जिला कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि रांची में वैक्सीन पूरी तरह समाप्त हो गई है, रविवार को शहर में सिर्फ AG office वर्क प्लेस पर वैक्सीनेशन हो रहा है, जबकि चार प्रखंड तमाड़, रातू, चान्हो और बेड़ो में ही कुछ टीका बचा था, जिसके चलते वहां टीकाकरण हुआ. उन्होंने बताया कि तमाड़ में सिर्फ 01 वायल वैक्सीन था, जिससे महज 10 लोगों को टीका दिया गया, वहीं रातू में 06 वायल, चान्हो में 22 वायल और बेड़ो में 16 वायल वैक्सीन था.

इसे भी पढें: कोविड काल में 'रिवेंज ट्रैवेल' का दौर, सरकार ने जारी की चेतावनी



सोमवार को रांची समेत 12 मेडिकल ब्लॉक में नहीं होगा टीकाकरण

डॉ शशिभूषण खलखो ने कहा कि वैक्सीन शॉर्टेज के कारण 19 जुलाई को जहां शहर में कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं होगा, वहीं वैक्सीन का कुछ डोज सिर्फ बेड़ो और चान्हो में बचा है, जिसके कारण वहां टीकाकरण होगा.

22 जुलाई से पहले स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं

रांची सहित राज्य के कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गया है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा वैक्सीन भेजे जाने के शेड्यूल के अनुसार अब 21 जुलाई को 02 लाख 13 हजार 340 डोज कोविशिल्ड और 31 हजार 130 डोज Covaxin का झारखंड आएगा, जिसके बाद उसे जरूरत के अनुसार सभी जिले भेजा जाएगा. उसके बाद 22 जुलाई को ही स्थिति में कुछ सुधार होगा.


इसे भी पढें: सुन लीजिए डॉक्टर्स की चेतावनी, अगर नहीं सुधरे तो तीसरी लहर दूर नहीं


तीसरी लहर के लिए अगला 100 दिन महत्वपूर्ण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. 30 जुलाई तक सभी 38 psa प्लांट शुरू करने और कई तैयारियों का डेडलाइन जारी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के खिलाफ जिस वैक्सीनेशन को बड़ा हथियार माना जा रहा है, उसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है.

रांची: राजधानी रांची में रविवार को वैक्सीन के लिए जहां लोग परेशान रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का फ्री कॉल 104 सेवा ने भी लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. सुबह जब वैक्सीन लेने के लिए लोगों ने 104 पर कॉल कर जानकारी ली, तो उन्हें यह नहीं बताया गया कि आज शहर में सिर्फ एजी ऑफिस वर्क प्लेस पर ही टीका दिया जा रहा है, वह भी सिर्फ एजी स्टाफ को. 104 पर उन्हें रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) से लेकर कई साइट के बारे में वैक्सीन होने की जानकारी दी गई, लेकिन जब लोग वहां वैक्सीन लेने पहुंचे तो ताला लटका हुआ था.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में डॉक्टरों की कमी, क्योंकि हमारी नीतियों में ही कमी है: स्वास्थ्य सचिव


रांची सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर पत्नी के साथ टीका लगवाने आए एस गुप्ता ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के साथ शेयर की. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या ऐसे ही कोरोना की तीसरी लहर से सरकार निपटेगी? जब लोगों को वैक्सीन ही नहीं लगाया जा रहा है, तो कैसे कोरोना से निजात मिलेगा.

देखें पूरी खबर



क्यों परेशान रहे लोग

ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की परेशानी का कारण जानने की कोशिश की, तो रांची जिला कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि रांची में वैक्सीन पूरी तरह समाप्त हो गई है, रविवार को शहर में सिर्फ AG office वर्क प्लेस पर वैक्सीनेशन हो रहा है, जबकि चार प्रखंड तमाड़, रातू, चान्हो और बेड़ो में ही कुछ टीका बचा था, जिसके चलते वहां टीकाकरण हुआ. उन्होंने बताया कि तमाड़ में सिर्फ 01 वायल वैक्सीन था, जिससे महज 10 लोगों को टीका दिया गया, वहीं रातू में 06 वायल, चान्हो में 22 वायल और बेड़ो में 16 वायल वैक्सीन था.

इसे भी पढें: कोविड काल में 'रिवेंज ट्रैवेल' का दौर, सरकार ने जारी की चेतावनी



सोमवार को रांची समेत 12 मेडिकल ब्लॉक में नहीं होगा टीकाकरण

डॉ शशिभूषण खलखो ने कहा कि वैक्सीन शॉर्टेज के कारण 19 जुलाई को जहां शहर में कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं होगा, वहीं वैक्सीन का कुछ डोज सिर्फ बेड़ो और चान्हो में बचा है, जिसके कारण वहां टीकाकरण होगा.

22 जुलाई से पहले स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं

रांची सहित राज्य के कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गया है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा वैक्सीन भेजे जाने के शेड्यूल के अनुसार अब 21 जुलाई को 02 लाख 13 हजार 340 डोज कोविशिल्ड और 31 हजार 130 डोज Covaxin का झारखंड आएगा, जिसके बाद उसे जरूरत के अनुसार सभी जिले भेजा जाएगा. उसके बाद 22 जुलाई को ही स्थिति में कुछ सुधार होगा.


इसे भी पढें: सुन लीजिए डॉक्टर्स की चेतावनी, अगर नहीं सुधरे तो तीसरी लहर दूर नहीं


तीसरी लहर के लिए अगला 100 दिन महत्वपूर्ण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. 30 जुलाई तक सभी 38 psa प्लांट शुरू करने और कई तैयारियों का डेडलाइन जारी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के खिलाफ जिस वैक्सीनेशन को बड़ा हथियार माना जा रहा है, उसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.