रांची: बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीकाकरण बुधवार से शुरू हो गया. सबसे पहले एएनएम भारती को टीका दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनीता कुमारी ने बताया कि पहले चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को टीका दिया जा रहा है. अब तक 32 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
यह भी पढ़ें: ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी
डॉ. विनीता ने बताया कि टीका देने के बाद आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है. जिन लोगों को टीका दिया जा चुका है, उन्हें भी यह सलाह दी जा रही है कि मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी का पालन करें. 28 दिन के बाद दूसरा टीका लगेगा.