ETV Bharat / state

शुक्रवार से फिर तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, रांची पहुंची 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज

शुक्रवार से वैक्सीन (vaccine) लेने वालों की परेशानी दूर होने वाली है. गुरुवार को वैक्सीन की कमी के चलते 3 वर्क प्लेसेस को छोड़कर पूरे रांची जिले में टीकाकारण नहीं हुआ. अब कल से सभी को वैक्सीन मिलेगी.

corona vaccination ratio will increase again from friday in ranchi
शुक्रवार से फिर तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, रांची पहुंची 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:23 PM IST

रांची: झारखंड को 4 अगस्त तक 15 लाख 35 हजार 560 डोज वैक्सीन की मिलनी है. इसी शेड्यूल के तहत गुरुवार को 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज झारखंड पहुंची है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से रांची पहुंची वैक्सीन को नामकुम स्थिति स्टेट वैक्सीन स्टोर (Namkum Status State Vaccine Store) में रखा गया है, जहां से अलग-अलग जिलों को वैक्सीन वैन(Vaccine Van in Ranchi) से टीका भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कहीं खत्म न हो जाए वैक्सीन! सेंटर पर मची अफरा-तफरी

झारखंड को 4 अगस्त तक 12 लाख 12 हजार 720 कोविशिल्ड डोज मिलेगी

केंद्र सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक झारखंड को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन में 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड(covishield) की और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन (covaxin) की होगी. गुरुवार को झारखंड को मिली 3,16,980 डोज कोविशिल्ड को अलग-अलग जिलों के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों को गुरुवार को वैक्सीन नहीं लग पाई, उन्हें शुक्रवार को वैक्सीन मिलेगी.

किन जिलों को कितनी वैक्सीन उपलब्ध?

बोकारो 17500
चतरा 11000
देवघर14000
धनबाद22000
दुमका12900
पूर्वी सिंहभूम21500
गढ़वा12500
गिरिडीह21500
गोड्डा12500
गुमला9800
हजारीबाग15500
जामताड़ा8700
खूंटी 6300
कोडरमा 9800
लातेहार6300
पाकुड़9300
पलामू 17500
रामगढ़9500
रांची 27080
साहिबगंज11000
सरायकेला11000
सिमडेगा8000
पश्चिमी सिंहभूम13500

बुधवार को हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silwar Vaccination Center) पर लोग बिना मास्क पहने वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ होने से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. झारखंड में पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटका हुआ देखा गया, लेकिन जैसे ही लोगों को वैक्सीन आने की सूचना मिली तो लोग सेंटरों पर पहुंचने लगे. हालांकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई.

रांची: झारखंड को 4 अगस्त तक 15 लाख 35 हजार 560 डोज वैक्सीन की मिलनी है. इसी शेड्यूल के तहत गुरुवार को 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज झारखंड पहुंची है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से रांची पहुंची वैक्सीन को नामकुम स्थिति स्टेट वैक्सीन स्टोर (Namkum Status State Vaccine Store) में रखा गया है, जहां से अलग-अलग जिलों को वैक्सीन वैन(Vaccine Van in Ranchi) से टीका भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कहीं खत्म न हो जाए वैक्सीन! सेंटर पर मची अफरा-तफरी

झारखंड को 4 अगस्त तक 12 लाख 12 हजार 720 कोविशिल्ड डोज मिलेगी

केंद्र सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक झारखंड को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन में 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड(covishield) की और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन (covaxin) की होगी. गुरुवार को झारखंड को मिली 3,16,980 डोज कोविशिल्ड को अलग-अलग जिलों के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों को गुरुवार को वैक्सीन नहीं लग पाई, उन्हें शुक्रवार को वैक्सीन मिलेगी.

किन जिलों को कितनी वैक्सीन उपलब्ध?

बोकारो 17500
चतरा 11000
देवघर14000
धनबाद22000
दुमका12900
पूर्वी सिंहभूम21500
गढ़वा12500
गिरिडीह21500
गोड्डा12500
गुमला9800
हजारीबाग15500
जामताड़ा8700
खूंटी 6300
कोडरमा 9800
लातेहार6300
पाकुड़9300
पलामू 17500
रामगढ़9500
रांची 27080
साहिबगंज11000
सरायकेला11000
सिमडेगा8000
पश्चिमी सिंहभूम13500

बुधवार को हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silwar Vaccination Center) पर लोग बिना मास्क पहने वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ होने से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. झारखंड में पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटका हुआ देखा गया, लेकिन जैसे ही लोगों को वैक्सीन आने की सूचना मिली तो लोग सेंटरों पर पहुंचने लगे. हालांकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.