रांचीः झारखंड में शुक्रवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 136 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की 7 डेज ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत 0.01 प्रतिशत से बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 16 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के मिले 19 नए मामले, 1.20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
रांची में मिले सबसे अधिक नए मरीज
17 दिसंबर को 36 हजार 097 सैंपल की जांच की गई. इसमें 19 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची में 11 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद जमशेदपुर में 6, गढ़वा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 नये संक्रमित की पहचान हुई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में 6, रांची में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. सरकार ने सभी लोगों का कोविड प्रोटोकाल के अनुसार इलाज करने का निर्देश दिया है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
17 दिसंबर की शाम तक बोकारो में 7, चतरा में 3, देवघर में 1, धनबाद में 6, दुमका में 1, जमशेदपुर में 25, गुमला में 3, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 5, लातेहार में 1, रांची में 74, लोहरदगा में 6, सिमडेगा 3, पश्चिमी सिंहभूम में 2 और गढ़वा में 1 एक्टिव मरीज हैं. वहीं खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है.
1.45 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
झारखंड में टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को 1.45 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. महाअभियान के पहले दिन 1 लाख 19 हजार 870 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी. वहीं दूसरे दिन वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 632 हो गई. राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 75 लाख 84 हजार 643 यानी 73 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 96 लाख 76 हजार 384 यानी 40 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का दूसरी डोज ले ली है.