रांचीः झारखंड में सोमवार यानी 6 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के 10 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है.
रांची में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
6 दिसंबर को राज्य में 35 हजार 185 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 5 संक्रमित मरीज रांची में मिले हैं. इसके साथ ही बोकारो में दो और जमशेदपुर, रामगढ़ और धनबाद में 1-1 संक्रमित मिले हैं. वहीं रांची में दो और जमशेदपुर में चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
इन जिलों में एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो में 5, चतरा में 3, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 38, गुमला में 3, लातेहार में 1, लोहरदगा 2, रामगढ में 1, रांची में 53, सिमडेगा में 4, पश्चिमी सिंघभूम में
8, कोडरमा में 1 और खूंटी में 1 एक्टिव केस हैं. हालांकि, देवघर, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड, पलामू, सरायकेला और साहिबगंज में कोरोना संक्रमण के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. वहीं राज्य में कोरोना के 7 डेज ग्रोथ रेट अभी भी शून्य प्रतिशत है. 7 डेज डबलिंग दिन 17294 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है.
1.42 लाख लोगों ने लिया वैक्सीन
सोमवार को 1 लाख 42 हजार 318 लोगों ने कोरोना टीका लिया. इसमें 44 हजार 099 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 98 हजार 219 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका दिया गया हैं. इसके साथ ही, सोमवार यानी 6 दिसंबर तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर वाले 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 69 लाख 26 हजार 106 यानी 69.92 प्रतिशत ने पहला डोज ले चुके हैं. वहीं 84 लाख 63 हजार 953 यानी 35.09 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.