ETV Bharat / state

नामकुम में एक ही परिवार के 7 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:17 PM IST

झारखंड में कोरोना अब हर तरफ दस्तक दे रही है. आम से लेकर खास लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के पास एक ही घर में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से लोगों में दहशत का महौल है.

Corona update of ranchi
Corona update of ranchi

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रांची के नामकुम चौक स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को बहू बाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. सात लोगों के पॉजिटिव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है और सभी लोगों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, सभी लोग दहशत में हैं. एक घर की लापरवाही के कारण बाजार क्षेत्र के कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि नामकुम बाजार एसबीआई बैंक के पास एक घर में 4 दिन पूर्व एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था, लेकिन उस घर को ना तो सील किया गया और ना ही सेनेटाइज किया गया. उस घर के लोग बाजार में आसपास खुलेआम घूम रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त घर को सील नहीं किया गया तो नामकुम क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग संक्रमण के चपेट में आ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवान हुआ कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम ने किया खुद को आइसोलेट

फिलहाल उस मकान को सील कर दिया गया है, जिस घर से सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रसाशन उस घर में सेनेटाइज करा रहा रहा है. नामकुम में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में उचित मात्रा में सेनेटाइज कराने की मांग की गई है. इधर, कोरोना मरीज के मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खौफ का महौल है. लोग पहले की अपेक्षा घर से कम निकल रहे है. रांची जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना काम घर से बाहर ना निकले और हमेशा मास्क पहनें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रांची के नामकुम चौक स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को बहू बाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. सात लोगों के पॉजिटिव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है और सभी लोगों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, सभी लोग दहशत में हैं. एक घर की लापरवाही के कारण बाजार क्षेत्र के कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि नामकुम बाजार एसबीआई बैंक के पास एक घर में 4 दिन पूर्व एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था, लेकिन उस घर को ना तो सील किया गया और ना ही सेनेटाइज किया गया. उस घर के लोग बाजार में आसपास खुलेआम घूम रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त घर को सील नहीं किया गया तो नामकुम क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग संक्रमण के चपेट में आ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवान हुआ कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम ने किया खुद को आइसोलेट

फिलहाल उस मकान को सील कर दिया गया है, जिस घर से सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रसाशन उस घर में सेनेटाइज करा रहा रहा है. नामकुम में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में उचित मात्रा में सेनेटाइज कराने की मांग की गई है. इधर, कोरोना मरीज के मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खौफ का महौल है. लोग पहले की अपेक्षा घर से कम निकल रहे है. रांची जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना काम घर से बाहर ना निकले और हमेशा मास्क पहनें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.