रांचीः झारखंड में संदिग्धों की जांच की संख्या बढ़ते ही बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 5089 कोरोना सैंपल टेस्ट में 63 नए संक्रमित की पहचान हुई है. इस वर्ष एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है. राहत की बात यह रही कि पहले से कोरोना संक्रमित 294 लोगों में से 62 कोरोना मुक्त भी हुए हैं. अभी भी राज्य में कोरोना के 295 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना 300 के पार! पिछले 24 घंटे में मिले 49 नए संक्रमित
शनिवार को ईद और फिर रविवार की वजह से राज्य में कम सैंपल की जांच हुई थी. इस वजह से कम रोगियों की पहचान हुई थी. ईद के दिन सिर्फ 2239 जांच में 22 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई थी. वहीं रविवार को तो महज 974 सैंपल की जांच हो सकी थी, जिसमें 11 नए संक्रमित मिले थे.
सबसे ज्यादा 15 कोरोना संक्रमित रांची में मिले, जमशेदपुर में 13ः पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 15 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं 13 नए संक्रमित जमशेदपुर में मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम में 05, पलामू में 02, लोहरदगा में 04, लातेहार में 04, खूंटी में 01, हजारीबाग में 05, गुमला में 01, गोड्डा में 02, गिरिडीह में 01, धनबाद में 04, देवघर में 04 और बोकारो में 02 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इन जिलों में ठीक हुए मरीजः पिछले 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए, उनमें बोकारो में 06, देवघर में 09, धनबाद में 02, जमशेदपुर में 09, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 02, गुमला में 09, हजारीबाग में 02, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा में एक -एक, पलामू में 02, रांची में 12 और पश्चिमी सिंहभूम में 04 मरीज शामिल हैं.
सबसे अधिक 69कोरोना संक्रमित रांची में हैंः बोकारो में 07, चतरा में 01, देवघर में 30, धनबाद में 11, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 07, गोड्डा में 07, गुमला में 04, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, पाकुड़ में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 11 एक्टिव केस अभी भी हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स पर झारखंडः राज्य में लगातार नए कोरोना संक्रमित की पहचान होने की वजह से 7 डेज डबलिंग रेट 582145 दिन से घटकर 517109 दिनों का रह गया है. एक साथ 62 संक्रमितों के ठीक होने से सूबे में कोरोना का रिकवरी रेट 98.72% से बढ़कर 98.73% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार राज्य में अब तक 04 लाख 43 हजार 201 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 04 लाख 37 हजार 573 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5333 लोगों की मौत झारखंड में कोरोना की वजह से हुई है.