ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: 6 जिलों में मिले 16 नए केस, वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार - corona in jharkhand

झारखंड में कोरोना के मामले तो कम हो रहे हैं लेकिन रांची में अधिक केस मिलने का सिलसिला जारी है, जो चिंता बढ़ाने वाली है. पिछले 24 घंटे में झारखंड के 6 जिलों में 16 नए केस मिले. वहीं 28 लोग ठीक हुए. 1,54,673 लोगों को कोरोना का टीका लगा.

corona update of jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:05 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण कमांड में रहने के बावजूद हर दिन रांची में सबसे ज्यादा केस मिलना चिंता बढ़ाने वाली बात है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं और 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 154 से घटकर 142 रह गई है.

ये भी पढ़ें-मंदिरों को खोलने पर जल्द लिया जाएगा निर्णय, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन: कृषि मंत्री

इन जिलों में मिले नए मामले

राज्य के 24 में से 6 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं. रांची में 8, धनबाद में 2, पूर्वी सिंहभूम में 2, पश्चिम सिंहभूम में 2, बोकारो और लातेहार में एक-एक केस मिला है.

corona update of jharkhand
10 सितंबर के आंकड़े

इन जिलों में ठीक हुए मरीज

झारखंड के 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए. रांची में 15, जामताड़ा में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 3, पूर्वी सिंहभूम में 2, लातेहार और साहिबगंज में एक-एक मरीज ठीक हुए. राज्य का रिकवरी रेट 98.42 % है.

corona update of jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा
corona update of jharkhand
वैक्सीनेशन के आंकड़े

24 घंटे में 1,54,673 लोगों ने लिया वैक्सीन

झारखंड में 10 सितंबर को कुल 1 लाख 54 हजार 673 लोगों ने वैक्सीन ली है जिसमें 1 लाख 7 हजार 604 लोगों ने पहली और 47 हजार 69 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. पहली डोज लेने वालों में 80,675 लोग 18+, 20,653 लोग 45+ और 6,263 लोग 60+ के हैं. इसी तरह दूसरी डोज लेने वालों में 31,538 लोग 18+, 11096 लोग 45+ और 3,632 लोग 60+ के हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण कमांड में रहने के बावजूद हर दिन रांची में सबसे ज्यादा केस मिलना चिंता बढ़ाने वाली बात है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं और 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 154 से घटकर 142 रह गई है.

ये भी पढ़ें-मंदिरों को खोलने पर जल्द लिया जाएगा निर्णय, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन: कृषि मंत्री

इन जिलों में मिले नए मामले

राज्य के 24 में से 6 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं. रांची में 8, धनबाद में 2, पूर्वी सिंहभूम में 2, पश्चिम सिंहभूम में 2, बोकारो और लातेहार में एक-एक केस मिला है.

corona update of jharkhand
10 सितंबर के आंकड़े

इन जिलों में ठीक हुए मरीज

झारखंड के 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए. रांची में 15, जामताड़ा में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 3, पूर्वी सिंहभूम में 2, लातेहार और साहिबगंज में एक-एक मरीज ठीक हुए. राज्य का रिकवरी रेट 98.42 % है.

corona update of jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा
corona update of jharkhand
वैक्सीनेशन के आंकड़े

24 घंटे में 1,54,673 लोगों ने लिया वैक्सीन

झारखंड में 10 सितंबर को कुल 1 लाख 54 हजार 673 लोगों ने वैक्सीन ली है जिसमें 1 लाख 7 हजार 604 लोगों ने पहली और 47 हजार 69 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. पहली डोज लेने वालों में 80,675 लोग 18+, 20,653 लोग 45+ और 6,263 लोग 60+ के हैं. इसी तरह दूसरी डोज लेने वालों में 31,538 लोग 18+, 11096 लोग 45+ और 3,632 लोग 60+ के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.