ETV Bharat / state

झारखंड कोरोना अपडेट: शनिवार को मिले 823 नए संक्रमित, दो जिलों में 100 से ज्यादा नए केस - झारखंड में कोरोना के नए मरीज

झारखंड के कोरोना अपडेट में प्रदेश में शनिवार को 823 नए संक्रमित मिले हैं. दो जिलों में फिर से 100 से ज्यादा नए केस मिले हैं. जबकि 16 जिलों में कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है.

corona-update-of-jharkhand
झारखंड कोरोना
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:26 AM IST

रांचीः झारखंड में शनिवार को हुई 54 हजार 289 सैंपल की जांच में 823 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 36 हजार 240 हो गयी है. शनिवार को 1647 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 336 हो गई है. अब राज्य में कोरोना के 10946 एक्टिव केस हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1.21, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

जानिए किस-किस जिले में हुई मौत
झारखंड में शनिवार को कोरोना से 13 की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से 24 में से 16 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. जिन आठ जिलों में मौत हुई, उसमें सबसे अधिक 4 मौत रांची में हुई, पूर्वी सिंहभूम में 3, धनबाद, गुमला, सिमडेगा, पलामू, रामगढ़ और लातेहार जिला में एक-एक मौत हुई है.

दो जिलों में फिर मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
29 मई को राज्य के दो जिले पूर्वी सिंहभूम और रांची में फिर 100 से ज्यादा नए केस मिले हैं. जबकि 28 मई को किसी जिला में 100 से अधिक केस नहीं मिला था. शनिवार को रांची में 104 और पूर्वी सिंहभूम में 101 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इन जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
सबसे ज्यादा 334 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में 245, हजारीबाग में 111, धनबाद में 107 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं.

राज्य में 95% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट जहां 95.27% हो गया है, वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.25% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 277.73 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट शनिवार को भी 1.47% पर स्थिर रहा.

रांचीः झारखंड में शनिवार को हुई 54 हजार 289 सैंपल की जांच में 823 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 36 हजार 240 हो गयी है. शनिवार को 1647 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 336 हो गई है. अब राज्य में कोरोना के 10946 एक्टिव केस हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1.21, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

जानिए किस-किस जिले में हुई मौत
झारखंड में शनिवार को कोरोना से 13 की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से 24 में से 16 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. जिन आठ जिलों में मौत हुई, उसमें सबसे अधिक 4 मौत रांची में हुई, पूर्वी सिंहभूम में 3, धनबाद, गुमला, सिमडेगा, पलामू, रामगढ़ और लातेहार जिला में एक-एक मौत हुई है.

दो जिलों में फिर मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
29 मई को राज्य के दो जिले पूर्वी सिंहभूम और रांची में फिर 100 से ज्यादा नए केस मिले हैं. जबकि 28 मई को किसी जिला में 100 से अधिक केस नहीं मिला था. शनिवार को रांची में 104 और पूर्वी सिंहभूम में 101 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इन जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
सबसे ज्यादा 334 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में 245, हजारीबाग में 111, धनबाद में 107 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं.

राज्य में 95% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट जहां 95.27% हो गया है, वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.25% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 277.73 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट शनिवार को भी 1.47% पर स्थिर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.