ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने संक्रमित का कराया प्रसव, चिकित्सकों की लोगों ने की सराहना - corona infection in ranchi

रांची सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक संक्रमित का प्रसव कराया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Corona Update Jharkhand
रांची सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक गर्भवती संक्रमित का प्रसव कराया
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:45 AM IST

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लगातार लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी तक संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच रांची सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक गर्भवती संक्रमित का प्रसव कराया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को मिले झारखंड में कोरोना के 3 हजार 704 मरीज, 4 की मौत


बता दें कि रांची के सदर अस्पताल में एक प्रसव पीड़िता भर्ती कराई गई थी. महिला संक्रमित भी थी. इधर उसकी स्थिति खराब होती जा रही थी और नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं था. इसको देखते हुए डॉक्टर्स ने महिला का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. डॉक्टर तानिया और डॉक्टर यूसी झा ने कोरोना से संक्रमित गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराई. एहतियात बरतते हुए महिला का ऑपरेशन किया.

Corona Update Jharkhand Ranchi Sadar Hospital doctors made delivery of  infected woman
संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले डॉ. यूसी झा

जच्चा-बच्चा स्वस्थ

सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस मंडल ने बताया कि महिला आखिरी समय में अस्पताल में एडमिट हुई थी और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी. फिर भी डॉक्टर्स ने अपना कर्तव्य निभाया और महिला की जान बचाने के लिए ऑपरेशन किया. ऑपरेशन से महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल बच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Corona Update Jharkhand Ranchi Sadar Hospital doctors made delivery of  infected woman
संक्रमित महिला का प्रसव करानी वाली डॉ. तान्या

गौरतलब है कि रांची के सदर अस्पताल में पहले से ही कई चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हैं और वह होम आइसोलेशन में रहकर खुद को स्वस्थ कर रहे हैं. उसके बावजूद डॉ. तानिया, डॉ. यूसी झा, डॉ. मोहल, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर सोमंती यहां स्वास्थ्य सेवा देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लगातार लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी तक संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच रांची सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक गर्भवती संक्रमित का प्रसव कराया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को मिले झारखंड में कोरोना के 3 हजार 704 मरीज, 4 की मौत


बता दें कि रांची के सदर अस्पताल में एक प्रसव पीड़िता भर्ती कराई गई थी. महिला संक्रमित भी थी. इधर उसकी स्थिति खराब होती जा रही थी और नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं था. इसको देखते हुए डॉक्टर्स ने महिला का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. डॉक्टर तानिया और डॉक्टर यूसी झा ने कोरोना से संक्रमित गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराई. एहतियात बरतते हुए महिला का ऑपरेशन किया.

Corona Update Jharkhand Ranchi Sadar Hospital doctors made delivery of  infected woman
संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले डॉ. यूसी झा

जच्चा-बच्चा स्वस्थ

सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस मंडल ने बताया कि महिला आखिरी समय में अस्पताल में एडमिट हुई थी और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी. फिर भी डॉक्टर्स ने अपना कर्तव्य निभाया और महिला की जान बचाने के लिए ऑपरेशन किया. ऑपरेशन से महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल बच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Corona Update Jharkhand Ranchi Sadar Hospital doctors made delivery of  infected woman
संक्रमित महिला का प्रसव करानी वाली डॉ. तान्या

गौरतलब है कि रांची के सदर अस्पताल में पहले से ही कई चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हैं और वह होम आइसोलेशन में रहकर खुद को स्वस्थ कर रहे हैं. उसके बावजूद डॉ. तानिया, डॉ. यूसी झा, डॉ. मोहल, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर सोमंती यहां स्वास्थ्य सेवा देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.