रांची: जहां देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं झारखंड में कोरोना के मामलों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. सोमवार, 18 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के 3 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि एक संक्रमित मरीज रिकवर भी हुआ है. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) बढ़कर 12 हो गई है.
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल, 24 घंटे में 2183 नए केस आए
23 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं: सोमवार को राज्य के 24 जिलों में से सिर्फ रांची ही ऐसा जिला रहा, जहां कोरोना के सभी 03 नए संक्रमित केस मिले हैं. हालांकि इस बीच रांची का ही एक संक्रमित रिकवर भी हुआ है. जिसके बाद राज्यभर में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 04 लाख 29 हजार 854 हो गयी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 35 हजार 181 है. हालांकि, अभी राज्य में कोरोना के 12 एक्टिव केस ही बचे हैं. जबकि पूरे कोरोना काल में 5315 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. वर्त्तमान में कोरोना के सभी 12 एक्टिव केस राजधानी रांची में ही हैं, अन्य सभी 23 जिलों में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में कोरोना ग्रोथ रेट जहां 00% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 191950 दिन से घटकर 131967 दिनों का हो गया है. वहीं, राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.78% है तो मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
राज्य में पूरे कोरोना काल में हुआ 2.17 करोड़ सैंपल टेस्ट: कोरोना काल में राज्य में अभी तक 02 करोड़ 17 लाख, 12 हजार 50 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. जिसमें से 02 करोड़ 17 लाख 03 हजार 15 सैंपल की जांच की गई. जांचे गए सैंपल में 04 लाख 35 हजार 175, सैंपल पॉजिटिव निकला है जबकि अभी तक 5315 लोगों की मौत कोरोना से झारखंड में हुई है.