रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,020 नए मामले पाए गए. मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 131 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 51,252 हो गई है.
मंगलवार को रांची में 1,574 मरीज, जमशेदपुर में 992 मरीज, हजारीबाग में 584 मरीज, पलामू में 126 मरीज, बोकारो में 275, दुमका में 177, गढ़वा में 63, गिरिडीह में 108 मरीज, गोड्डा में 80, गुमला में 126 मरीज, कोडरमा में 188, देवघर में 119 मरीज, लातेहार में 145 मरीज, रामगढ़ में 301 मरीज, चाईबासा में 155 मरीज, धनबाद में 221 मरीज, खूंटी में 68 मरीज मिले हैं.
29,65,279 लोगों को दी गई वैक्सीन
मंगलवार को 23,400 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 30,29,166 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 25,89,167 लोगों को पहला डोज और 4,39,999 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
अब तक 2,246 लोगों की गई जान
राज्य में अब तक कुल 2,246 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 131 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 75.93% पर पहुंच गया है.