रांचीः कोरोना की दूसरे लहर को रोकने के लिए लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से जिले के तमाम स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित
स्कूल परिसर में ही कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. बुधवार से इसकी शुरुआत रांची के जिला स्कूल परिसर से हुई, जहां सैकड़ों बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. साथ ही स्कूल के तमाम शिक्षक और कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया.
सीनियर विद्यार्थियों के लिए खोले गए हैं स्कूल कॉलेज
सीनियर विद्यार्थियों के लिए स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं, लेकिन कोरोना की दूसरे लहर ने एक बार फिर सब को डरा दिया है. कॉलेज और स्कूल कैंपस में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इधर जिला प्रशासन ने तमाम स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के साथ साथ स्कूल -कॉलेज के शिक्षकों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने लिखी हेमंत सोरेन को चिट्ठी, भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील
इसी कड़ी में राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित जिला स्कूल के सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट एक एक कर करवाया जा रहा है.बुधवार से इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान शिक्षक और कर्मचारियों का सैंपल लिया गया.
स्कूल कॉलेज कैंपस में मिल रहे हैं कोरोना के मरीज
बताते चलें कि सेंट पॉल कॉलेज के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय के वीमेंस कॉलेज के B.Ed विभाग में भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक निजी स्कूल में भी एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. साथ ही सिमडेगा में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट कोरोना के कारण रद्द करना पड़ा, क्योंकि कई खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर युद्ध स्तर पर अब जिले के तमाम स्कूलों में विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ के साथ-साथ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही अब एक बार फिर कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू की जाएगी.
स्कूल कॉलेज में लगातार चलेगा ड्राइव
रांची के जिला स्कूल समेत मारवाड़ी स्कूल, नामकुम स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय,अनगड़ा कस्तूरबा बालिका विद्यालय के साथ-साथ पंडरा राजकीयकृत विद्यालय में भी विद्यार्थियों शिक्षक और कर्मचारियों का कोरोना कैंप लगाकर टेस्ट करवाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से तमाम सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी यह ड्राइव लगातार चलाया जाएगा.