ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही है सघन कोरोना जांच, दिल्ली-हैदराबाद के कई यात्री मिले संक्रमित - झारखंड में ओमीक्रोन

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passengers at Ranchi Airport) की जा रही है. सोमवार को दिल्ली और हैदराबाद से आए यात्रियों में कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Corona test of passengers at Ranchi airport
Corona test of passengers at Ranchi airport
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:50 PM IST

रांची: कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. दूसरी तरफ संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passengers at Ranchi Airport) हो रही है. सिर्फ उन लोगों की जांच नहीं हो रही है जिन लोगों ने फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट ली थी.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination in Jharkhand: झारखंड में कोरोना बूस्टर डोज देने की शुरुआत

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच कुछ यात्री में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. दोपहर के वक्त दिल्ली से रांची पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट के कुछ यात्रियों ने सैंपल देने से मना कर दिया. कई यात्री अपने पद का धौंस दिखाते हुए निकल गए. जांच में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है.

आज दिल्ली से आए एक यात्री का रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी मिलते ही संबंधित यात्री को सदर अस्पताल की जांच टीम ने अलर्ट करते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. एयरपोर्ट पर जांच कर रहे सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि आज सुबह हैदराबाद से आई फ्लाइट के 2 यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट से यात्रियों पर विशेष नगर: रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वैसे यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है जो दूसरे देशों से महानगरों के रास्ते रांची पहुंच रहे हैं. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले सभी यात्री तमाम प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए पहुंच रहे हैं फिर भी सभी का रैपिड एंटीजन और RT-PCR सैंपल लिया जा रहा है.

रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था: (Security Arrangements at Ranchi Airport) रांची एयरपोर्ट पर जांच कर्मियों को सुरक्षा देने के लिए आईआरबी के 4 जवान तैनात किए गए हैं. लेकिन 4 जनवरी से लेकर अब तक 2 जवान भी संक्रमित हो चुके हैं. सबसे खास बात है कि इतने सेंसिटिव स्थान होने के बावजूद जांच स्थल पर सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है.

रांची: कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. दूसरी तरफ संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passengers at Ranchi Airport) हो रही है. सिर्फ उन लोगों की जांच नहीं हो रही है जिन लोगों ने फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट ली थी.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination in Jharkhand: झारखंड में कोरोना बूस्टर डोज देने की शुरुआत

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच कुछ यात्री में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. दोपहर के वक्त दिल्ली से रांची पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट के कुछ यात्रियों ने सैंपल देने से मना कर दिया. कई यात्री अपने पद का धौंस दिखाते हुए निकल गए. जांच में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है.

आज दिल्ली से आए एक यात्री का रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी मिलते ही संबंधित यात्री को सदर अस्पताल की जांच टीम ने अलर्ट करते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. एयरपोर्ट पर जांच कर रहे सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि आज सुबह हैदराबाद से आई फ्लाइट के 2 यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट से यात्रियों पर विशेष नगर: रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वैसे यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है जो दूसरे देशों से महानगरों के रास्ते रांची पहुंच रहे हैं. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले सभी यात्री तमाम प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए पहुंच रहे हैं फिर भी सभी का रैपिड एंटीजन और RT-PCR सैंपल लिया जा रहा है.

रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था: (Security Arrangements at Ranchi Airport) रांची एयरपोर्ट पर जांच कर्मियों को सुरक्षा देने के लिए आईआरबी के 4 जवान तैनात किए गए हैं. लेकिन 4 जनवरी से लेकर अब तक 2 जवान भी संक्रमित हो चुके हैं. सबसे खास बात है कि इतने सेंसिटिव स्थान होने के बावजूद जांच स्थल पर सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.