रांची: कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाकर लोगों की जांच कराी जा रही है. रांची के शहरी क्षेत्रों और विभिन्न प्रखंडों में अब हर दिन स्टैटिक जांच सेंटर में संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, फांसी का फंदा लटकाकर जताया विरोध
जांच में लगातार हो रही बढ़ोतरी
रांची के शहरी क्षेत्र के 9 और जिलों के 17 प्रखंडों में बनाए गए टेस्टिंग सेंटर में रविवार को 2 हजार 952 लोगों की जांच की गई, जिसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 1 हजार 886 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. कुल जांच किए गए सैंपल में सदर अस्पताल में बनाए गए बूथ और मोबाइल वैन से जमा किए गए सैंपल भी शामिल हैं. विभिन्न टेस्टिंग सेंटर में ट्रू नॉट के जरिए 68 और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 581 सैंपल लिए गए. रांची में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार जांच की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इसके तहत प्रत्येक दिन स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर लोग जारी गाइडलाइन के तहत जांच कराने पहुंच रहे हैं.