रांची: झारखंड सरकार ने निजी लैबों में कोरोना जांच के शुल्क एक बार फिर कम कर दिए हैं. सरकारी स्तर पर जहां कोरोना जांच मुफ्त है, वहीं निजी लैबों के लिए सरकार ने 800 रुपए में आरटीपीसीआर, 150 रुपए में रैपिड एंटीजेन, 250 रुपए में आईजीजी बेस्ड एलाइजा, 1100 रुपए में ट्रूनेट और 2200 में सीबीएनएए जांच का शुल्क निर्धारित किया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. डॉ कुलकर्णी ने कहा है कि निजी लैबों के ओर से निर्धारित दर से अधिक लिए जाने पर झारखंड राज्य एपीडेमिक डिजीज रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस प्रकार होंगे निजी जांच घरों में कोरोना टेस्ट दर.
RT-PCR TEST- 800 रुपये.
RAPID ANTIGEN TEST- 150 रुपये.
TRUNET TEST - 1100 रुपये.
CBNAAT TEST- 2200 रुपये.
IgG BASED ELISA TEST- 250 रुपये.