ETV Bharat / state

लातेहार से आया कोरोना का संदिग्ध मरीज रिम्स से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

रांची के रिम्स में कोरोना जांच कराने की बात सुनकर लातेहार का रहने वाला देवीलाल नाम का मरीज भाग गया, जिसे रिम्स प्रशासन ने लामा घोषित करते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी.

लातेहार से आया कोरोना का संदिग्ध मरीज रिम्स से हुआ फरार, जांच में जुटी प्रशासन
रिम्स
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 1:28 AM IST

रांचीः शुक्रवार को रिम्स अस्पताल से पहली पाली में कुल 36 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 15 लोगों को करोना जांच कराने को कहा गया. कोरोना जांच कराने की बात सुनकर लातेहार का रहने वाला देवीलाल नाम का मरीज भाग गया. जिसे रिम्स प्रशासन ने लामा घोषित करते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी. ताकि अगर मरीज कोरोना से ग्रसित होता है तो उसे प्रशासन की ओर से क्वारेंटाइन किया जा सके.

हालांकि रिम्स में शुक्रवार को दोनों पाली मिलाकर 146 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसमें 36 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आयी है और बाकी संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. अब ऐसे में जो मरीज बिना कोरोना जांच कराये भाग गये हैंं, अगर वो खुदा-ना-खास्ते कोरोना से ग्रसित होते हैं तो निश्चित रूप से वह कई लोगों को संक्रमित कर देंगे. ऐसे में जरूरी है कि उसे प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द क्वारेंटाइन किया जाए, ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. वहीं अभी तक पूरे राज्य में 1681 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 1326 लोगों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है. 341 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं पूरे राज्य में 14 मरीज कोरोना के इलाजरत हैं, जिसमें से 7 मरीज रांची में है.

रांचीः शुक्रवार को रिम्स अस्पताल से पहली पाली में कुल 36 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 15 लोगों को करोना जांच कराने को कहा गया. कोरोना जांच कराने की बात सुनकर लातेहार का रहने वाला देवीलाल नाम का मरीज भाग गया. जिसे रिम्स प्रशासन ने लामा घोषित करते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी. ताकि अगर मरीज कोरोना से ग्रसित होता है तो उसे प्रशासन की ओर से क्वारेंटाइन किया जा सके.

हालांकि रिम्स में शुक्रवार को दोनों पाली मिलाकर 146 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसमें 36 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आयी है और बाकी संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. अब ऐसे में जो मरीज बिना कोरोना जांच कराये भाग गये हैंं, अगर वो खुदा-ना-खास्ते कोरोना से ग्रसित होते हैं तो निश्चित रूप से वह कई लोगों को संक्रमित कर देंगे. ऐसे में जरूरी है कि उसे प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द क्वारेंटाइन किया जाए, ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. वहीं अभी तक पूरे राज्य में 1681 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 1326 लोगों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है. 341 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं पूरे राज्य में 14 मरीज कोरोना के इलाजरत हैं, जिसमें से 7 मरीज रांची में है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 1:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.