रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. कई कोरोना योद्धा भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी 16 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें हार्टअटैक का भी दौर आया था, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर प्रशांत की निगरानी में कार्डियोलॉजी में शिफ्ट किया गया था, जहां से वह कोरोना संक्रमित और अपने हार्ट का इलाज करा कर मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
इसे भी पढे़ं:- 2021 की शुरुआत में भारत को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन
डॉ विवेक कश्यप की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थी. उन्हें भी मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दोनों पति-पत्नी कोरोना से की जंग जीतकर घर पहुंच गए हैं. राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 81,417 पहुंच गया है. इनमें कुल 68,603 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 688 लोगों की मौत हो चुकी है.