ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों को मिलेगी डॉक्टरी सलाह, swaraksha.nic.in पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन - झारखंड कोरोना न्यूज

झारखंड में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं. उन मरीजों की निगरानी, मॉनिटरिंग और चिकित्सकीय परामर्श के लिए स्वास्थ्य विभाग और एनआईसी के ओर से स्वरक्षा वेब पोर्टल बनाया गया है. बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए एनआइसी के सहयोग से एक पोर्टल swaraksha.nic.in तैयार किया है.

Corona patients will get medical advice in home isolation in jharkhand
मरीजों को मिलेगी डॉक्टरी सलाह
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:34 PM IST

रांची: झारखंड में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं. उन मरीजों की निगरानी, मॉनिटरिंग और चिकित्सकीय परामर्श के लिए स्वास्थ्य विभाग और एनआईसी के ओर से स्वरक्षा वेब पोर्टल बनाया गया है. जो भी कोविड पॉजिटिव मरीज एसिंप्टोमैटिक हैं या बिना लक्षण वाले कोविड-19 व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी के माध्यम से रजिस्टर करा सकते हैं और अन्य वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी

आइसोलेशन के संबंध में जिला प्रशासन के ओर से निर्णय लिया जाना है. सभी इंसीडेंट कमांडर्स को पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन का नियम अनुसार और समय पर निष्पादित करेंगे. एसओपी के आलोक में होम आइसोलेटेड व्यक्तियों का मॉनिटरिंग और सुपरविजन सुनिश्चित किया जा सकेगा.



होम आइसोलेशन में रहने के लिए पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए एनआइसी के सहयोग से एक पोर्टल swaraksha.nic.in तैयार किया है. होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक बिना लक्षण वाले मरीजों को जिला प्रशासन से इसकी अनुमति लेने के लिए इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोरोना मरीज इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अपना विवरण, बीमारी का विवरण, घर पर होम आइसोलेशन की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें सैंपल कलेक्शन की तिथि, रिपोर्ट आने की तिथि की भी जानकारी देनी होगी. संक्रमित व्यक्ति अगर किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है, तो उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा, साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों की संख्या, 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या संबंधी विवरण भी देना होगा. इसके बाद जिला प्रशासन होम आइसोलेशन की अनुमति देने के संबंध में निर्णय लेगा.

इसे भी पढे़ं: बेड की कमी से जूझ रहा राजधानी का अस्पताल, रांची रेल मंडल के पास 30 कोच का आइसोलेशन वार्ड खाली


जिला प्रशासन देगा प्रमाणपत्र
होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन इसका प्रमाणपत्र भी देगा, जिसे मरीज पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. होम आइसोलेशन में रहने पर मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी, साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी या स्वास्थ्य कर्मी सप्ताह में कम से कम दो बार मरीज के घर में विजिट करेंगे.

रांची: झारखंड में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं. उन मरीजों की निगरानी, मॉनिटरिंग और चिकित्सकीय परामर्श के लिए स्वास्थ्य विभाग और एनआईसी के ओर से स्वरक्षा वेब पोर्टल बनाया गया है. जो भी कोविड पॉजिटिव मरीज एसिंप्टोमैटिक हैं या बिना लक्षण वाले कोविड-19 व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी के माध्यम से रजिस्टर करा सकते हैं और अन्य वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी

आइसोलेशन के संबंध में जिला प्रशासन के ओर से निर्णय लिया जाना है. सभी इंसीडेंट कमांडर्स को पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन का नियम अनुसार और समय पर निष्पादित करेंगे. एसओपी के आलोक में होम आइसोलेटेड व्यक्तियों का मॉनिटरिंग और सुपरविजन सुनिश्चित किया जा सकेगा.



होम आइसोलेशन में रहने के लिए पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए एनआइसी के सहयोग से एक पोर्टल swaraksha.nic.in तैयार किया है. होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक बिना लक्षण वाले मरीजों को जिला प्रशासन से इसकी अनुमति लेने के लिए इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोरोना मरीज इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अपना विवरण, बीमारी का विवरण, घर पर होम आइसोलेशन की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें सैंपल कलेक्शन की तिथि, रिपोर्ट आने की तिथि की भी जानकारी देनी होगी. संक्रमित व्यक्ति अगर किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है, तो उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा, साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों की संख्या, 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या संबंधी विवरण भी देना होगा. इसके बाद जिला प्रशासन होम आइसोलेशन की अनुमति देने के संबंध में निर्णय लेगा.

इसे भी पढे़ं: बेड की कमी से जूझ रहा राजधानी का अस्पताल, रांची रेल मंडल के पास 30 कोच का आइसोलेशन वार्ड खाली


जिला प्रशासन देगा प्रमाणपत्र
होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन इसका प्रमाणपत्र भी देगा, जिसे मरीज पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. होम आइसोलेशन में रहने पर मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी, साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी या स्वास्थ्य कर्मी सप्ताह में कम से कम दो बार मरीज के घर में विजिट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.