रांचीः राज्य में कोरोना फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसकी झलक शुक्रवार से ही देखने को मिली. राज्य में महीनों बाद कोरोना के नए संक्रमित मरीज का आकड़ा 100 से पार हो चुका है. शुक्रवार को आए आंकड़े के अनुसार पूरे राज्य में कोरोना के 105 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची में ही पाए गए, जिनकी संख्या 39 है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन जोरों पर, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को युद्ध स्तर पर दी जा रही वैक्सीन
39 मरीज मिलने के साथ राजधानी में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 412 हो चुकी है. वहीं जमशेदपुर में भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या 24 पाई गई है, जबकि वहां पर अभी तक 94 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिला के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. बोकारो में 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि वहां पर पहले से ही 22 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. धनबाद में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो चुकी है. जबकि रांची के बगल का जिला रामगढ़ में 8 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
इन सबके बीच राहत की बात यह है कि अभी भी राज्य के 4 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है जिसमें जामतारा, खूंटी, गिरिडीह और पलामू शामिल है. फिलहाल राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 729 हो चुकी है जो निश्चित रूप से राज्य की सरकार और राज्य वासियों के लिए चिंता की बात है. जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि लोग ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतें और खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें.