ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: झारखंड के 14 जिले कोरोना की चपेट में, रांची में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित - etv news

झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99 हो गई है. रांची में सबसे ज्यादा 38 कोरोना के एक्टिव केस हैं. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिले हैं.

झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:02 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है. चिंता की बात यह है कि अलग-अलग जिलों से नए-नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. झारखंड के 24 जिलों में से 14 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 38 एक्टिव केस रांची में मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Corona in Koderma: कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा दायरा! कोडरमा में प्रशासन की पुख्ता तैयारी

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में पिछले 24 घंटें में 1970 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रांची में 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया केस मिला है. इस दौरान लोहरदगा में 01 और देवघर में 04 कोरोना संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं.

किस जिले में कितने हैं कोरोना के एक्टिव केस: झारखंड में आज की तारीख में कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं. रांची में सबसे ज्यादा 38 एक्टिव केस हैं, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 15, देवघर में 13 और लोहरदगा में 12 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा चतरा में 01, दुमका में 02, गढ़वा में 01, गुमला में 01, हजारीबाग में 01, खूंटी में 01, कोडरमा में 05, लातेहार में 03, रामगढ़ में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. कुछ बुजुर्ग कोरोना संक्रमितों को छोड़कर बाकी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Corona Updates: दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को कराना होगा RAT जांच, कोरोना को देखते हुए की गई 50 हजार वैक्सीन की मांग

7डेज डबलिंग रेट में आई गिरावट: राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से 7डेज डबलिंग रेट भी घटा है और यह 6,21,223 दिन का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.78% और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 04 लाख 42 हजार 734 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 04 लाख 37 हजार 303 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं, जबकि 5,332 लोगों की मौत कोरोना की वजह से अब तक हुई है. देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड में टेस्टिंग बढ़ाई गई, जिसके बाद कोरोना के केस भी बढ़ने लगे और अब यह आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है. चिंता की बात यह है कि अलग-अलग जिलों से नए-नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. झारखंड के 24 जिलों में से 14 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 38 एक्टिव केस रांची में मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Corona in Koderma: कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा दायरा! कोडरमा में प्रशासन की पुख्ता तैयारी

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में पिछले 24 घंटें में 1970 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रांची में 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया केस मिला है. इस दौरान लोहरदगा में 01 और देवघर में 04 कोरोना संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं.

किस जिले में कितने हैं कोरोना के एक्टिव केस: झारखंड में आज की तारीख में कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं. रांची में सबसे ज्यादा 38 एक्टिव केस हैं, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 15, देवघर में 13 और लोहरदगा में 12 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा चतरा में 01, दुमका में 02, गढ़वा में 01, गुमला में 01, हजारीबाग में 01, खूंटी में 01, कोडरमा में 05, लातेहार में 03, रामगढ़ में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. कुछ बुजुर्ग कोरोना संक्रमितों को छोड़कर बाकी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Corona Updates: दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को कराना होगा RAT जांच, कोरोना को देखते हुए की गई 50 हजार वैक्सीन की मांग

7डेज डबलिंग रेट में आई गिरावट: राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से 7डेज डबलिंग रेट भी घटा है और यह 6,21,223 दिन का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.78% और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 04 लाख 42 हजार 734 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 04 लाख 37 हजार 303 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं, जबकि 5,332 लोगों की मौत कोरोना की वजह से अब तक हुई है. देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड में टेस्टिंग बढ़ाई गई, जिसके बाद कोरोना के केस भी बढ़ने लगे और अब यह आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.