रांची: प्रदेश में कोरोना संकट के मद्देनजर राज्य में गर्भवती महिलाओं की समस्या को देखते हुए उपाय हो रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे देखते हुए योजना बनाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया है.
अब गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच मात्र 1 घंटे में हो जाएगी और उसका इलाज तुरंत किया जा सकता है. इसके लिए राज्य के सभी सदर अस्पतालों में ट्रूनेट मशीन इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी.
राज्य भर में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग 52 हजार महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिनका प्रसव मई महीने में होना है.
फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को कोरोना जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अंतिम समय में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ेंः TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
इस वजह से कई बार कुछ महिलाओं के गर्भ में ही बच्चों की मौत भी हो गई है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब राज्य में गर्भवती महिलाओं को कोरोना जांच के लिए अपने बच्चों को नहीं खोना पड़ेगा, क्योंकि अब उनकी कोरोना जांच का रिपोर्ट मात्र एक घंटे में आ सकती है.
एक सप्ताह के अंदर राज्य के सभी सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन इंस्टॉल कर दी जाएगी और इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों को पूरी तरह से ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.
बता दें कि ट्रूनेट मशीन एक चिप बेस्ड मशीन है जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट मात्र 1 घंटे में आ जाती है. इस मशीन के इंस्टॉल हो जाने के बाद गर्भवती महिलाओं के इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफों को भी राहत मिलेगी और संक्रमण का भी खतरा कम हो जाएगा.