ETV Bharat / state

राजधानी में फिर से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, 22 दिसंबर को मिले 100 से ज्यादा कोरोना मरीज - रांची में कोरोना मरीज़ों की संख्या

राजधानी रांची में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसकी वजह एक वजह शीतलहर का प्रकोप भी बताया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने किसी भी तरह की समस्या के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

corona-cases-rise-again-in-the-ranchi
राजधानी में फिर से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी,
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:40 AM IST

रांंची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा है. दिसंबर महीने में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है. मरीजों के आकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को भी रांची में 104 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई. आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो 14 दिसंबर के बाद से रांची सहित पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी आई है.

डॉ बीवी प्रसाद, रांची सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें- सेवा से बर्खास्त पुलिस अफसरों की बहाली का रास्ता साफ, गृह विभाग ने जारी किया आदे

संक्रमितों की संख्या की बढ़ोतरी
कोरोना मरीजों के आकड़ों पर गौर किया जाए तो पूरे दिसंबर माह में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 4500 रही है, जिसमें कि लगभग 1800 मरीज 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक के बीच पाए गए हैं. वहीं राजधानी की बात करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन के आंकड़ें देखें तो 6 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में 37 थी तो वहीं 15 दिसंबर को मरीज की संख्या बढ़कर लगभग 100 तक पहुंच गई. 18 दिसंबर से शीतलहर बढी है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 22 दिनों में सिर्फ रांची जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 1900 है जो कि निश्चित रूप से राजधानी वासियों एवं जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक है.

फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
रांची जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर उपायुक्त से लेकर स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारियों ने तैयारी मजबूत रखी है ताकि अगर ठंड के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में ज्यादा उछाल आती है तो सरकारी व्यवस्था उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. रांची जिला के सिविल सर्जन डॉ बीवी प्रसाद ने बताया कि लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी मजबूत करने के लिए सरकार ने अपने स्तर से सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिला टास्क फोर्स के लोगों को सभी तरह के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि किसी भी तरह का विपरीत परिस्थिति में राजधानी वासियों को कोई दिक्कत ना हो सके.

रांंची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा है. दिसंबर महीने में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है. मरीजों के आकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को भी रांची में 104 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई. आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो 14 दिसंबर के बाद से रांची सहित पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी आई है.

डॉ बीवी प्रसाद, रांची सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें- सेवा से बर्खास्त पुलिस अफसरों की बहाली का रास्ता साफ, गृह विभाग ने जारी किया आदे

संक्रमितों की संख्या की बढ़ोतरी
कोरोना मरीजों के आकड़ों पर गौर किया जाए तो पूरे दिसंबर माह में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 4500 रही है, जिसमें कि लगभग 1800 मरीज 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक के बीच पाए गए हैं. वहीं राजधानी की बात करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन के आंकड़ें देखें तो 6 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में 37 थी तो वहीं 15 दिसंबर को मरीज की संख्या बढ़कर लगभग 100 तक पहुंच गई. 18 दिसंबर से शीतलहर बढी है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 22 दिनों में सिर्फ रांची जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 1900 है जो कि निश्चित रूप से राजधानी वासियों एवं जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक है.

फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
रांची जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर उपायुक्त से लेकर स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारियों ने तैयारी मजबूत रखी है ताकि अगर ठंड के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में ज्यादा उछाल आती है तो सरकारी व्यवस्था उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. रांची जिला के सिविल सर्जन डॉ बीवी प्रसाद ने बताया कि लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी मजबूत करने के लिए सरकार ने अपने स्तर से सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिला टास्क फोर्स के लोगों को सभी तरह के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि किसी भी तरह का विपरीत परिस्थिति में राजधानी वासियों को कोई दिक्कत ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.