रांची: झारखंड में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. गुरुवार को राज्य में 278 नए मरीज मिले हैं. इसमें 170 मामले रांची के हैं. इसके अलावा जमशेदपुर में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बोकारो, दुमका और रामगढ़ में 33 मरीज मिले हैं. देवघर में पांच, धनबाद में 12, गोड्डा में 3, गुमला में 6, हजारीबाग, जामताड़ा और पाकुड़ में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
इसके अलावा साहिबगंज में दस नए केस मिले हैं. सरायकेला में सात, कोडरमा में तीन लोहरदगा और चाईबासा में दो-दो मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है. कुछ ही दिन पहले एक्टिव केस 500 से नीचे आ गया था. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के निर्देश पहले ही दिए गए हैं. होली के मद्देनजर भारी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं.