रांची: झारखंड में कोरोना का ग्राफ यू-टर्न लेता दिख रहा है. 1 नवंबर से 23 नवंबर तक संक्रमित मरीजों की संख्या की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही थी, लेकिन 23 दिन बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ठीक हुए मरीजों की तुलना में संक्रमित मरीजों की ज्यादा संख्या देखने को मिली है.
23 सितंबर को 20205 सैंपल की जांच हुई है. इसमें से 233 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 191 संक्रमित रिकवर हुए हैं. यानी रिकवर हुए मरीजों की तुलना में 43 ज्यादा संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा 93 मरीज रांची में मिले हैं. झारखंड में अब तक कोरोना की वजह से 955 लोगों की जान जा चुकी है.
31 अक्टूबर तक झारखंड में मृतकों की संख्या 884 थी, लेकिन इस महीने 24 दिन के भीतर 71 मरीजों की जान जा चुकी है. मार्च से लेकर अब तक 8 माह के मृत्यु दर के ग्राफ पर नजर डालें तो इसमें कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है, झारखंड में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में कोरोना की वजह से 350 लोगों की जान जा चुकी है. इस मामले में रांची जिला दूसरे स्थान पर है. यहां अब तक 193 लोगों की मौत हुई है.