रांची: झारखंड हाई कोर्ट और राज्य के अन्य न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट फिर से शुरू करने के बिंदु पर कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिए गए निर्णय पर अब 8 जनवरी को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा के साथ बैठक होगी.
यह बैठक पूर्व से ही तय है. इस बैठक में दोनों पक्षों की सहमति के बाद कब से और किस तरह से फिजिकल कोर्ट शुरू की जाए यह तय किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए पूर्व में झारखंड हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट को स्थगित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पहुंचे सोनुआ, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा
इस तरह से चल रहे अदालतों के कारण अधिकांश अधिवक्ताओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने स्टेट बार काउंसिल से मांग की थी कि शीघ्र ही फिजिकल कोर्ट शुरू की जाए. उनके आग्रह पर स्टेट बार काउंसिल ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी. स्टेट बार काउंसिल के पत्र पर फिजिकल कोर्ट शुरू करने के बिंदु पर कोर कमेटी की बैठक तय की गई थी. वह बैठक मंगलवार को संपन्न हो गई है.