रांची: रांची रेल मंडल की तमाम गतिविधियों को लेकर ईटीवी भारत ने रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अब तक कितनी ट्रेनें रांची रेल मंडल पहुंची, इसमें कितने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया और कितने रेल कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. इन तमाम सवालों पर चर्चा हुई.
नॉन एसी ट्रेन चलाने की घोषणा
केंद्रीय रेल मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि 1 जून से 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. हालांकि कोरोना महामारी और उसके बाद लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिकों के लिए थोड़ी राहत उस वक्त मिली थी, जब एक मई से राज्य के विभिन्न हिस्सों में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. फिर भी यह ट्रेन मजदूरों के लिए नाकाफी ही साबित हो रही है. अभी भी लोग पैदल चलकर ही अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े हैं. कई परेशानियों को झेलते हुए ये लोग निरंतर चल रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एक जून से चलाई जाने वाली 200 नॉन एसी ट्रेन चलाने की घोषणा सही साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
12 से 14 श्रमिक स्पेशल ट्रेन अब तक पहुंची है रांची रेल मंडल
एक मई से अब तक रांची रेल मंडल की बात करें तो इस रेल मंडल में 12 से 14 ट्रेनों को रिसीव किया गया है जो कि विभिन्न रेल मंडल से इस मंडल की ओर आई है. राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर तमाम ट्रेनों को हटिया रेलवे स्टेशन पर रोकी गई है और इसी स्टेशन से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए बसों के जरिए श्रमिकों को भेजा जा रहा है. इन ट्रेनों में अब तक 14 से 15 हजार के बीच श्रमिक और संबंधित प्रवासी लोग झारखंड पहुंचे हैं. लगभग 500 से अधिक श्रमिकों को लेकर इस मंडल से जयपुर के लिए ट्रेन रवाना की गई है.
ट्रेनों को परमिशन
अब तक रांची रेल मंडल से एक ही ट्रेन को अन्य क्षेत्र के लिए रवाना की गई है. अब तक कोई और ट्रेन इस मंडल से रवाना करने को लेकर फिलहाल निर्णय नहीं है. दक्षिण भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिकों को लेकर रांची रेल मंडल आने के लिए कई ट्रेनों को परमिशन मिली है. वह तमाम ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रूप में धीरे-धीरे रांची रेल मंडल की ओर एक-एक कर आ भी रही है और इसे लेकर रांची रेल मंडल पूरी तरह तैयार है. ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार से विशेष बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने हमारे कई सवालों का जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
रांची रेल मंडल के कई कर्मचारी क्वॉरेंटाइन
अब तक कुल 34 कर्मचारियों को रांची रेल मंडल की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसकी भी जानकारी विभागीय अधिकारी नीरज कुमार ने दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पैसेंजर को हटिया रेलवे स्टेशन में कोई परेशानी न हो, इसे लेकर रेल मंडल की ओर से हर संभव प्रयास किए गए हैं. मरीज कैटेगरी के यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था है, जबकि सामान्य यात्रियों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग अस्पताल परिसर में ही की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.