ETV Bharat / state

IPS के तबादले पर विवाद, ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेंगे उनके ही बैचमेट्स - रांची में विवादों में आईपीएस तबादला

झारखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले का मामला अब विवादों में घिरते जा रहा है. ऋषभ झा को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है और उनके ही बैचमेट अभी रांची में एएसपी के पद पर तैनात हैं

IPS के तबादले पर विवाद
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:51 AM IST

रांची: झारखंड में 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला एक बार फिर से विवादों के घेरे में है. ऋषभ झा को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है, जबकि उनके बैचमेट अभी भी रांची में एएसपी के पद पर तैनात हैं. ऐसे में ऋषभ झा के बैच के अधिकारियों को उनके अधीन काम करना पड़ेगा.

ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेंगे उनके ही बैचमेट
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित रेणू रांची में ही मुख्यायल 1 एएसपी के तौर पर पोस्टेड हैं. मुख्यालय 1 एएसपी के कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एसपी के अधीन के कांके, पिठौरिया, नामकुम, टाटीसिल्वे थाना आते हैं. एक ही बैच के अधिकारी अपने ही बैच के अधिकारी को बतौर एसपी रिपोर्ट करेंगे. रिषभ झा के बाकि बैचमेट्स अभी भी एएसपी के तौर पर ही अलग-अलग जिलों में पोस्टेड हैं.

इसे भी पढ़ें:- संजय सेठ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी, बदलनी पड़ी थी अधिसूचना
हाल ही में आईएसपी तबादले में एक गड़बड़ी हुई थी. धनबाद में एसएसपी के तौर पर पोस्टेड किशोर कौशल से सीनियर आईपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग को बतौर सिटी एसपी ट्रांसफर कर दिया गया था. जूनियर के अधीन सीनियर की पोस्टिंग पर सवाल उठने के बाद अजीत पीटर के ट्रांसफर संबंधी अधिसूचना को रोक दी गई थी.

तीन आईपीएस का हुआ है तबादला
रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को खूंटी का एसपी बनाया गया है. वहीं खूंटी जिला के तोरपा एसडीपीओ रहे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी रिषभ कुमार झा को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. बीते एक महीने से खूंटी के एसपी आलोक विदेश में इलाजरत हैं. ऐसे में खूंटी एसपी का प्रभार आशुतोष शेखर के जिम्मे था. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, इलाज कर अवकाश से लौटने के बाद आलोक को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

रांची: झारखंड में 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला एक बार फिर से विवादों के घेरे में है. ऋषभ झा को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है, जबकि उनके बैचमेट अभी भी रांची में एएसपी के पद पर तैनात हैं. ऐसे में ऋषभ झा के बैच के अधिकारियों को उनके अधीन काम करना पड़ेगा.

ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेंगे उनके ही बैचमेट
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित रेणू रांची में ही मुख्यायल 1 एएसपी के तौर पर पोस्टेड हैं. मुख्यालय 1 एएसपी के कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एसपी के अधीन के कांके, पिठौरिया, नामकुम, टाटीसिल्वे थाना आते हैं. एक ही बैच के अधिकारी अपने ही बैच के अधिकारी को बतौर एसपी रिपोर्ट करेंगे. रिषभ झा के बाकि बैचमेट्स अभी भी एएसपी के तौर पर ही अलग-अलग जिलों में पोस्टेड हैं.

इसे भी पढ़ें:- संजय सेठ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी, बदलनी पड़ी थी अधिसूचना
हाल ही में आईएसपी तबादले में एक गड़बड़ी हुई थी. धनबाद में एसएसपी के तौर पर पोस्टेड किशोर कौशल से सीनियर आईपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग को बतौर सिटी एसपी ट्रांसफर कर दिया गया था. जूनियर के अधीन सीनियर की पोस्टिंग पर सवाल उठने के बाद अजीत पीटर के ट्रांसफर संबंधी अधिसूचना को रोक दी गई थी.

तीन आईपीएस का हुआ है तबादला
रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को खूंटी का एसपी बनाया गया है. वहीं खूंटी जिला के तोरपा एसडीपीओ रहे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी रिषभ कुमार झा को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. बीते एक महीने से खूंटी के एसपी आलोक विदेश में इलाजरत हैं. ऐसे में खूंटी एसपी का प्रभार आशुतोष शेखर के जिम्मे था. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, इलाज कर अवकाश से लौटने के बाद आलोक को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

Intro:IPS तबादले पर विवाद - ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेंगे उनके ही बैचमेट्स


झारखंड में 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। ऋषभ झा को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है जबकि उनके बैचमेट अभी भी रांची में एएसपी के पद पर तैनात हैं। ऐसे में ऋषभ झा के  बैच के अधिकारियों को उनके अधीन काम करना पड़ेगा।


ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेंगे उनके ही बैचमेट

रांची में ग्रामीण एसपी के ही बैचमेट उनके अधीन काम करेंगें। 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित रेणू रांची में ही मुख्यायल 1 एएसपी के तौर पर पोस्टेड हैं। मुख्यालय 1 एएसपी के कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एसपी के अधीन के कांके, पिठौरिया, नामकुम, टाटीसिल्वे थाने आते हैं। एक ही बैच के अधिकारी अपने ही बैच के अधिकारी को बतौर एसपी रिपोर्ट करेंगे। रिषभ झा के बाकि बैचमेट्स अभी भी एएसपी के तौर पर ही अलग अलग जिलों में पोस्टेड हैं। 

पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी, बदलनी पड़ी थी अधिसूचना

हाल ही में आईएसपी तबादले में एक गड़बड़ी हुई थी। धनबाद में एसएसपी के तौर पर पोस्टेड किशोर कौशल से सीनियर आईपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग को बतौर सिटी एसपी ट्रांसफर कर दिया गया था। जूनियर के अधीन सीनियर की पोस्टिंग पर सवाल उठने के बाद अजीत पीटर के ट्रांसफर संबंधी अधिसूचना को रोक दी गई थी।

तीन आईपीएस का हुआ है तबादला

गौरतलब है कि रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को खूंटी का एसपी बनाया गया है। वहीं खूंटी जिला के तोरपा एसडीपीओ रहे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी  रिषभ कुमार झा को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। बीते एक माह से खूंटी के एसपी आलोक विदेश में इलाजरत हैं। ऐसे में खूंटी एसपी का प्रभार आशुतोष शेखर के जिम्मे था। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, इलाज कर अवकाश से लौटने के बाद आलोक को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.