रांची: जिले के खेलगांव थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी में गाड़ी का हार्न बजाने पर विवाद हो गया. जिसमें दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए, दोनों परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए.
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला
इस बारे में ममता देवी और श्वेता कुमारी ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ममता देवी ने मनोज महतो, अनुज महतो समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं श्वेता कुमार ने संजीव कुमार, ममता देवी समेत अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. इधर, खेलगांव थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- चोर-उच्चकों के खिलाफ पुलिस की दबिश, छह गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
पुलिस के जवान और उसके भाई ने की मारपीट
आनंद बिहार कॉलोनी की रहने वाली ममता देवी ने आरोप लगाया है कि मैं, अपने पति अजय कुमार, देवर संजीव कुमार और बच्चों के साथ घर में टीवी देख रही थी. इसी क्रम में एक कार चालक तेज हार्न बजाने लगा. तब उनका देवर घर से निकला और हार्न बजाने पर मना किया. इसी दौरान कार चालक और अन्य लोग उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. शोर की आवाज सुनने के बाद मैं और मेरे पति घर से निकले तो देखा कि पुलिस का जवान अनुज महतो और उसका भाई मनोज महतो उनके देवर के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीच-बचाव करने पर उन लगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस क्रम में उनके पति और देवर को मारकर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप
दूसरी तरफ पड़ोसी श्वेता कुमार का आरोप है कि वह अपने पति मनोज कुमार और बच्चों के साथ मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पड़ोसी अजय कुमार सड़क पर अपनी गाड़ी को सड़क पर लगाकर घर के अंदर चले गए थे. उन्हें बुलाने के लिए हार्न बजाया. दरवाजा के पास से गाड़ी हटाने की बात कही, तब संजीव, ममता देवी और अजय कुमार समेत अन्य कुछ लोगों ने हथियार से लैस होकर उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. इस घटना में पति, उनके भाई समेत परिवार के कई सदस्य घायल हो गए. इसी क्रम में आरोपियों ने उनके सोने का चेन, कान की बाली आदी भी लूट ली. पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.