ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश की जांच तेज, सबूतों की तलाश में दिल्ली रवाना हुई रांची पुलिस - Hotel Vivanta

हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सभी परतों का खुलासा करने के लिए रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है. दिल्ली में होटल विवांता और होटल हैरियर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस सबूतों को जुटाएगी.

investigation of conspiracies
साजिशों का जांच तेज
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:25 PM IST

रांची: झारखंड की हेमंत सरकार को गिराने की साजिश को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है. पूरे मामले की जांच के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली कूच कर गई है. दिल्ली में पुलिस की टीम दो होटलों के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि सरकार के खिलाफ साजिश की सभी परतें खुल कर सब के सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार को अस्थिर करने की पटकथा किसने लिखी, पढ़िए रिपोर्ट

रांची पुलिस की टीम दिल्ली रवाना

रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है. पुलिस की टीम दिल्ली में एयरपोर्ट और गिरफ्तार आरोपियों के बताए गए होटलों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी. खरीद फरोख्त के मामले में कथित तौर पर मध्यस्थता करने के आरोप में गिरफ्तार अभिषेक कुमार दुबे और निवारण कुमार महतो ने बताया था कि होटल विवांता में तीनों विधायकों के साथ महाराष्ट्र के नेताओं की मुलाकात जयकुमार बलखेड़े ने करवायी थी. दिल्ली गई पुलिस की टीम को होटल विवांता के 15 जुलाई की शाम की सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने का निर्देश दिया गया है. निवारण कुमार महतो ने पूछताछ में होटल हैरियर जाने का भी खुलासा किया था तब उसके साथ जयकुमार के होने की बात कही गई थी. ऐसे में पुलिस की टीम होटल हैरियर की भी सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी.

एयरपोर्ट से भी हासिल की जाएगी जानकारी

पूरे मामले में रांची पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो एयरलाइंस से भी संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि दो पीएनआर नंबरों से किन-किन यात्रियों की बुकिंग की गई थी. फ्लाइट की बुकिंग का भुगतान किसने किया था. बता दें कि अमित सिंह ने पूछताछ में बताया था कि फ्लाइट की टिकट की बुकिंग जयकुमार बलखेड़े ने की थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर इरफान अंसारी की सफाई, कहा- बदनाम करने की हो रही है कोशिश

सीसीटीवी से खुलेगा अहम राज

रांची पुलिस दिल्ली के होटलों के अलावा एयरपोर्ट और ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. एयरपोर्ट के फुटेज से इस बात की पुष्टि होगी कि तीनों आरोपियों के साथ तीन विधायक थे या नहीं. वहीं 15 जुलाई को अमित सिंह और निवारण कुमार महतो के एक साथ कार से ओरमांझी आने की बात भी सामने आयी थी ऐसे में पुलिस ओरमांझी और बोकारो के एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल करेगी. मिली रही जानकारी के अनुसार ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है और रांची की जांच टीम फुटेज को खंगाल रही है.

आरोपियों के रिमांड के लिए आवेदन

सरकार के खिलाफ साजिश रचने के मामले में रांची पुलिस ने बोकारो और रांची से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अब रांची पुलिस तीनों आरोपियों अभिषेक कुमार दुबे, निवारण कुमार महतो और अमित सिंह को पांच दिनों के रिमांड के लिए आवेदन देगी. रिमांड मिलने पर तीनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी ताकि साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल थे इसका खुलासा हो सके.

दिल्ली के बाद मुंबई जाएगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जांच के बाद पुलिस की टीम रांची वापस लौटेगी और जो सबूत हाथ लगेंगे उसके आधार पर रांची पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा जा सकता है. दरअसल होटल लीलैक में ठहरे हुए 4 लोग जो पुलिस के आने से पहले फरार हो गए थे जांच में सभी के महाराष्ट्र के होने की बात सामने आयी है. इसलिए पुलिस की टीम मुंबई जाकर भी जांच कर सकती है.

एक्सपीडिया के जरिये कमरे हुए बुक

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि होटल में ठहरने वाले चारों संदिग्धों ने एक्सपीडिया के जरिए होटल लीलैक में चार कमरा बुक किया था. इस दौरान उनके साथ एक महिला के भी होने की बात सामने आयी है. पुलिस को होटल लीलैक के सीसीटीवी फुटेज और बुकिंग रजिस्टर से अहम जानकारी मिली है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मुंबई के सांताक्रुज निवासी और बीजेपी नेता मोहित भारतीय ने होटल के कमरा नंबर 310, पाली हिल निवासी अनिल यादव ने कमरा नंबर 611, मलाड़ निवासी आशुतोष ठक्कर ने कमरा नंबर 308 और जय बलखेड़े ने कमरा नंबर 407 की बुकिंग करायी थी.

रांची: झारखंड की हेमंत सरकार को गिराने की साजिश को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है. पूरे मामले की जांच के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली कूच कर गई है. दिल्ली में पुलिस की टीम दो होटलों के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि सरकार के खिलाफ साजिश की सभी परतें खुल कर सब के सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार को अस्थिर करने की पटकथा किसने लिखी, पढ़िए रिपोर्ट

रांची पुलिस की टीम दिल्ली रवाना

रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है. पुलिस की टीम दिल्ली में एयरपोर्ट और गिरफ्तार आरोपियों के बताए गए होटलों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी. खरीद फरोख्त के मामले में कथित तौर पर मध्यस्थता करने के आरोप में गिरफ्तार अभिषेक कुमार दुबे और निवारण कुमार महतो ने बताया था कि होटल विवांता में तीनों विधायकों के साथ महाराष्ट्र के नेताओं की मुलाकात जयकुमार बलखेड़े ने करवायी थी. दिल्ली गई पुलिस की टीम को होटल विवांता के 15 जुलाई की शाम की सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने का निर्देश दिया गया है. निवारण कुमार महतो ने पूछताछ में होटल हैरियर जाने का भी खुलासा किया था तब उसके साथ जयकुमार के होने की बात कही गई थी. ऐसे में पुलिस की टीम होटल हैरियर की भी सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी.

एयरपोर्ट से भी हासिल की जाएगी जानकारी

पूरे मामले में रांची पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो एयरलाइंस से भी संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि दो पीएनआर नंबरों से किन-किन यात्रियों की बुकिंग की गई थी. फ्लाइट की बुकिंग का भुगतान किसने किया था. बता दें कि अमित सिंह ने पूछताछ में बताया था कि फ्लाइट की टिकट की बुकिंग जयकुमार बलखेड़े ने की थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर इरफान अंसारी की सफाई, कहा- बदनाम करने की हो रही है कोशिश

सीसीटीवी से खुलेगा अहम राज

रांची पुलिस दिल्ली के होटलों के अलावा एयरपोर्ट और ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. एयरपोर्ट के फुटेज से इस बात की पुष्टि होगी कि तीनों आरोपियों के साथ तीन विधायक थे या नहीं. वहीं 15 जुलाई को अमित सिंह और निवारण कुमार महतो के एक साथ कार से ओरमांझी आने की बात भी सामने आयी थी ऐसे में पुलिस ओरमांझी और बोकारो के एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल करेगी. मिली रही जानकारी के अनुसार ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है और रांची की जांच टीम फुटेज को खंगाल रही है.

आरोपियों के रिमांड के लिए आवेदन

सरकार के खिलाफ साजिश रचने के मामले में रांची पुलिस ने बोकारो और रांची से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अब रांची पुलिस तीनों आरोपियों अभिषेक कुमार दुबे, निवारण कुमार महतो और अमित सिंह को पांच दिनों के रिमांड के लिए आवेदन देगी. रिमांड मिलने पर तीनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी ताकि साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल थे इसका खुलासा हो सके.

दिल्ली के बाद मुंबई जाएगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जांच के बाद पुलिस की टीम रांची वापस लौटेगी और जो सबूत हाथ लगेंगे उसके आधार पर रांची पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा जा सकता है. दरअसल होटल लीलैक में ठहरे हुए 4 लोग जो पुलिस के आने से पहले फरार हो गए थे जांच में सभी के महाराष्ट्र के होने की बात सामने आयी है. इसलिए पुलिस की टीम मुंबई जाकर भी जांच कर सकती है.

एक्सपीडिया के जरिये कमरे हुए बुक

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि होटल में ठहरने वाले चारों संदिग्धों ने एक्सपीडिया के जरिए होटल लीलैक में चार कमरा बुक किया था. इस दौरान उनके साथ एक महिला के भी होने की बात सामने आयी है. पुलिस को होटल लीलैक के सीसीटीवी फुटेज और बुकिंग रजिस्टर से अहम जानकारी मिली है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मुंबई के सांताक्रुज निवासी और बीजेपी नेता मोहित भारतीय ने होटल के कमरा नंबर 310, पाली हिल निवासी अनिल यादव ने कमरा नंबर 611, मलाड़ निवासी आशुतोष ठक्कर ने कमरा नंबर 308 और जय बलखेड़े ने कमरा नंबर 407 की बुकिंग करायी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.