ETV Bharat / state

जयंती पर कांग्रेसियों ने किया मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - मौलाना अबुल कलाम आजाद रांची में नजरबंद रहे थे

प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के आवास पर कांग्रेस जनों की ओर से बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़ी उपलब्धियों को साझा किया. उनकी स्मृति से जुड़ी कार से नगर भ्रमण भी किया.

Maulana Abul Kalam Azad on birth annversary
मौलाना अबुल कलाम आजाद इसी कार से अधिवेशन में शामिल हुए थे
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:20 PM IST

रांची: प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के आवास पर कांग्रेस जनों की ओर से बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया.

कांग्रेस नेताओं ने किया नगर भ्रमण

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं समेत कई नेताओं ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद को ब्रिटिश हुकुमत ने यहां नजरबंद कर दिया था. इस दौरान दस दिनों तक मौलाना अबुल कलाम आजाद ने रांची प्रवास किया था. आजाद जिस सेवरलेट कार से 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में भाग लेने गए थे, उससे कांग्रेस नेताओं ने नगर भ्रमण भी किया.

ये भी पढ़ें-सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, विपक्ष की मांग पर (/) चिन्ह हटा

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मौलाना आजाद महान पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी थे. कांग्रेस इस महानायक को जयंती पर नमन करती है. मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रमुख राजनीतिक नेता और हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक और आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने कहा कि उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उनका जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

यह भी उपलब्धि

प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा मौलाना आजाद ने इंडिया विंस फ्रीडम या भारत के आजादी की जीत नाम की किताब लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने कई उर्दू पुस्तकों का अंग्रेजी में अनुवाद किया था. 1940 से 1945 के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे, जिस दौरान भारत छोड़ो आंदोलन हुआ कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेताओं की तरह उन्हें भी 3 साल जेल में बिताने पड़े थे.

रांची: प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के आवास पर कांग्रेस जनों की ओर से बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया.

कांग्रेस नेताओं ने किया नगर भ्रमण

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं समेत कई नेताओं ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद को ब्रिटिश हुकुमत ने यहां नजरबंद कर दिया था. इस दौरान दस दिनों तक मौलाना अबुल कलाम आजाद ने रांची प्रवास किया था. आजाद जिस सेवरलेट कार से 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में भाग लेने गए थे, उससे कांग्रेस नेताओं ने नगर भ्रमण भी किया.

ये भी पढ़ें-सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, विपक्ष की मांग पर (/) चिन्ह हटा

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मौलाना आजाद महान पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी थे. कांग्रेस इस महानायक को जयंती पर नमन करती है. मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रमुख राजनीतिक नेता और हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक और आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने कहा कि उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उनका जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

यह भी उपलब्धि

प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा मौलाना आजाद ने इंडिया विंस फ्रीडम या भारत के आजादी की जीत नाम की किताब लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने कई उर्दू पुस्तकों का अंग्रेजी में अनुवाद किया था. 1940 से 1945 के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे, जिस दौरान भारत छोड़ो आंदोलन हुआ कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेताओं की तरह उन्हें भी 3 साल जेल में बिताने पड़े थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.