ETV Bharat / state

झारखंड यूथ कांग्रेस ने बोर्ड और निगम में मांगी जगह, कुमार गौरव ने वरीय नेताओं से की मुलाकात - Ranchi news today

झारखंड यूथ कांग्रेस के सदस्यों को निगम-बोर्ड, आयोग और 20 सूत्री में जगह की मांग की है. इसे लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने रविवार को पार्टी के वरीय नेताओं से मुलाकात की. वरीय नेताओं ने आश्वासन दिया है कि यूथ कांग्रेस के सदस्यों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.

exercise-started-for-getting-place-in-corporation-board-of-jharkhand
झारखंड यूथ कांग्रेस को मिले बोर्ड और निगम में मिले जगह
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 8:25 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के सदस्यों को बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री में जगह मिले. इसे लेकर रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस से वरीय नेताओं ने आश्वासन दिया है कि युवा कांग्रेस को उनका अधिकार जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई के खिलाफ झारखंड यूथ कांग्रेस करेगी आंदोलन, 3 महीने की बनाई रणनीति

झारखंड में अब तक बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री का गठन नहीं हुआ है. हालांकि, 20 सूत्री के गठन की बात सत्ताधारी दल कांग्रेस की ओर से कही गई है. इसे लेकर कांग्रेस के वरीय नेताओं की ओर से कमेटी गठित की गयी है, जो मुख्यमंत्री से समन्वय स्थापित कर बोर्ड-निगम और आयोग का गठन करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

जगह पाने को लेकर कवायद शुरू

बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री में जगह पाने को लेकर पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं, झारखंड युवा कांग्रेस भी जोर-शोर से जगह पाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि पूर्व की रघुवर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ही लड़ाई लड़ी. युवा कांग्रेस के सदस्य पार्टी के विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचा रहा है, तो युवा कांग्रेस को भी बोर्ड-निगम में उचित स्थान मिलनी चाहिए.

पार्टी के वरीय नेताओं से मिला आश्वासन
कुमार गौरव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की है और अनुरोध किया है कि युवा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व बोर्ड- निगम, आयोग, 20 सूत्री और निगरानी समिति में मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवा कांग्रेस के सभी सदस्यों ने इसे साबित किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी की ओर से आश्वस्त मिला है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के मान सम्मान का ख्याल पार्टी रखेंगी.

रांचीः झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के सदस्यों को बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री में जगह मिले. इसे लेकर रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस से वरीय नेताओं ने आश्वासन दिया है कि युवा कांग्रेस को उनका अधिकार जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई के खिलाफ झारखंड यूथ कांग्रेस करेगी आंदोलन, 3 महीने की बनाई रणनीति

झारखंड में अब तक बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री का गठन नहीं हुआ है. हालांकि, 20 सूत्री के गठन की बात सत्ताधारी दल कांग्रेस की ओर से कही गई है. इसे लेकर कांग्रेस के वरीय नेताओं की ओर से कमेटी गठित की गयी है, जो मुख्यमंत्री से समन्वय स्थापित कर बोर्ड-निगम और आयोग का गठन करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

जगह पाने को लेकर कवायद शुरू

बोर्ड-निगम, आयोग और 20 सूत्री में जगह पाने को लेकर पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं, झारखंड युवा कांग्रेस भी जोर-शोर से जगह पाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि पूर्व की रघुवर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ही लड़ाई लड़ी. युवा कांग्रेस के सदस्य पार्टी के विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचा रहा है, तो युवा कांग्रेस को भी बोर्ड-निगम में उचित स्थान मिलनी चाहिए.

पार्टी के वरीय नेताओं से मिला आश्वासन
कुमार गौरव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की है और अनुरोध किया है कि युवा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व बोर्ड- निगम, आयोग, 20 सूत्री और निगरानी समिति में मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवा कांग्रेस के सभी सदस्यों ने इसे साबित किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी की ओर से आश्वस्त मिला है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के मान सम्मान का ख्याल पार्टी रखेंगी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.