रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर भवनाथपुर के डोलोमाइट माइंस को खोलने और मजदूरों के बकाया वेतन दिलाने का आग्रह किया. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा है.
मानस सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि एक तरफ आपके नेतृत्व में राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को राज्य में लाने और उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है, दूसरी तरफ आरएमडी (SAIL) उन 980 मजदूरों का रोजगार छीन रही है, जो तुलसीदल माइंस में काम कर रहे हैं. मानस सिन्हा ने कहा कि 980 श्रमिकों का नाम "बी" रजिस्टर में दर्ज है और मार्च, अप्रैल और मई 2020 के लिए वेतन देय है, आरएमडी ने गरीब श्रमिकों के वेतन को देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में नहीं होगा श्रावणी मेला का आयोजन, सीएम ने लिए फैसला
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा कहा कि भले कोरोना के कारण मजदूर नहीं मरे, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भुखमरी के कारण जरूर मर जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मार्च, अप्रैल और मई 2020 के महीने के लिए 980 श्रमिकों को देय वेतन का भुगतान करने के लिए तुलसीदामर माइंस प्रबंधन को निर्देश दें और साथ ही तत्काल प्रभाव से उन खानों को फिर से खोलने का निर्देश जारी करें.