ETV Bharat / state

बंधु तिर्की की बेटी को मांडर का टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश, प्रभारी के सामने दर्ज कराया विरोध - रांची न्यूज

बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा नेहा तिर्की को मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया और कहा कि आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा दिया जाएगा.

Congress workers angry over ticket given to daughter of Brother Tirkey
Congress workers angry over ticket given to daughter of Brother Tirkey
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 4:56 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव पूर्व विधायक बंधु तिर्की की पुत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है. घोषणा होने से पहले से ही कांग्रेस में शिल्पा नेहा तिर्की का विरोध शुरू हो गया. मांडर विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को मोराबादी पहुंच गए और संगम गार्डन कार्यशाला स्थल के पास विरोध जताने लगे.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ पिता की राजनीतिक विरासत संभालेंगी शिल्पा, बंधु तिर्की की बेटी बृहस्पतिवार को करेंगी नामांकन

मांडर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए कार्यशाला स्थल से बाहर निकले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने नाराज कांग्रेसजनों को समझाने की कोशिश की और कहा कि आपकी बात भी कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रख दी गई है हम सबको मिलकर मांडर उपचुनाव जीतना है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. 2019 के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सन्नी टोप्पो को एक लगनशील और समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता बताकर अविनाश पांडे ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने की कोशिश की.

बंधु तिर्की की बेटी को टिकट मिल जाने की सोशल मीडिया पर आ रही खबर के बाद नाराजगी जताने मांडर से मोराबादी पहुंचे कांग्रेसियों का नेतृत्व कर रहे अली अंसारी ने कहा कि एक ओर उदयपुर चिंतन शिविर में यह कहा जाता है कि जो पांच साल पार्टी में सक्रिय होकर काम करेगा उसको टिकट मिलेगा. लेकिन जिसे क्षेत्र में कोई नहीं पहचानता उसको टिकट दिया गया है इसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दे, जिन्होंने वर्षो तक क्षेत्र में कांग्रेस के लिए काम किया है.

इस बीच बुधवार को बंधु तिर्की ने एलान कर दिया कि उनकी बेटी शिल्पा नेहा तिर्की बृहस्पतिवार को मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस उनकी बेटी को ही उम्मीदवार बनाएगी.

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव पूर्व विधायक बंधु तिर्की की पुत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है. घोषणा होने से पहले से ही कांग्रेस में शिल्पा नेहा तिर्की का विरोध शुरू हो गया. मांडर विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को मोराबादी पहुंच गए और संगम गार्डन कार्यशाला स्थल के पास विरोध जताने लगे.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ पिता की राजनीतिक विरासत संभालेंगी शिल्पा, बंधु तिर्की की बेटी बृहस्पतिवार को करेंगी नामांकन

मांडर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए कार्यशाला स्थल से बाहर निकले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने नाराज कांग्रेसजनों को समझाने की कोशिश की और कहा कि आपकी बात भी कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रख दी गई है हम सबको मिलकर मांडर उपचुनाव जीतना है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. 2019 के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सन्नी टोप्पो को एक लगनशील और समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता बताकर अविनाश पांडे ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने की कोशिश की.

बंधु तिर्की की बेटी को टिकट मिल जाने की सोशल मीडिया पर आ रही खबर के बाद नाराजगी जताने मांडर से मोराबादी पहुंचे कांग्रेसियों का नेतृत्व कर रहे अली अंसारी ने कहा कि एक ओर उदयपुर चिंतन शिविर में यह कहा जाता है कि जो पांच साल पार्टी में सक्रिय होकर काम करेगा उसको टिकट मिलेगा. लेकिन जिसे क्षेत्र में कोई नहीं पहचानता उसको टिकट दिया गया है इसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दे, जिन्होंने वर्षो तक क्षेत्र में कांग्रेस के लिए काम किया है.

इस बीच बुधवार को बंधु तिर्की ने एलान कर दिया कि उनकी बेटी शिल्पा नेहा तिर्की बृहस्पतिवार को मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस उनकी बेटी को ही उम्मीदवार बनाएगी.

Last Updated : Jun 2, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.