रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने के खिलाफ विरोध जताया गया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल समेत सांसद गीता कोड़ा और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें- इलाज के लिए दर-दर भटक रहे परिजन, NTPC के ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा
बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलम ने सीधे तौर पर कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है. बीजेपी हमेशा पैसे के बल पर नेताओं को प्रलोभन देकर लोकतंत्र का हनन करती रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार का विरोध जताया गया है और पार्टी आगे भी बीजेपी के ऐसे कार्यों के खिलाफ विरोध करती रहेगी. साथ ही इस मौके पर गिरिडीह के कांग्रेस नरेंद्र सिन्हा की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई.