ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राजस्थान सरकार को अस्थिर कर BJP लोकतंत्र का गला घोंट रही: JPCC

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:52 PM IST

सोमवार को रांची में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर कांग्रसियों ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि बीजेपी सरकार गिराने का प्रयास करती रही है.

congress worker protest
कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने के खिलाफ विरोध जताया गया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल समेत सांसद गीता कोड़ा और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

कांग्रेसियों का प्रदर्शन.
बीजेपी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगीइस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार नहीं बन पा रही है. वहां सत्ता पाने के लिए बीजेपी सरकार को गिराने का प्रयास करती रही है और इसी के तहत गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस विरोध जता रहा है. झारखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा किया है बीजेपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- इलाज के लिए दर-दर भटक रहे परिजन, NTPC के ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा

बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलम ने सीधे तौर पर कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है. बीजेपी हमेशा पैसे के बल पर नेताओं को प्रलोभन देकर लोकतंत्र का हनन करती रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार का विरोध जताया गया है और पार्टी आगे भी बीजेपी के ऐसे कार्यों के खिलाफ विरोध करती रहेगी. साथ ही इस मौके पर गिरिडीह के कांग्रेस नरेंद्र सिन्हा की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने के खिलाफ विरोध जताया गया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल समेत सांसद गीता कोड़ा और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

कांग्रेसियों का प्रदर्शन.
बीजेपी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगीइस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार नहीं बन पा रही है. वहां सत्ता पाने के लिए बीजेपी सरकार को गिराने का प्रयास करती रही है और इसी के तहत गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस विरोध जता रहा है. झारखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा किया है बीजेपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- इलाज के लिए दर-दर भटक रहे परिजन, NTPC के ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा

बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलम ने सीधे तौर पर कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है. बीजेपी हमेशा पैसे के बल पर नेताओं को प्रलोभन देकर लोकतंत्र का हनन करती रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार का विरोध जताया गया है और पार्टी आगे भी बीजेपी के ऐसे कार्यों के खिलाफ विरोध करती रहेगी. साथ ही इस मौके पर गिरिडीह के कांग्रेस नरेंद्र सिन्हा की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.